Move to Jagran APP

Niyojit Teachers: चार चरणों में होगी सक्षमता परीक्षा, तीन में फेल हुए तो चली जाएगी नौकरी; यहां पढ़ें डिटेल

Niyojit Teacher Bihar Education News राज्य के 3.50 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए चार बार सक्षमता परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आयोजित करेगी। पहले चरण की परीक्षा 26 फरवरी को आयोजित होगी। नियोजित शिक्षकों का यह प्रथम प्रयास माना जाएगा। इसका परिणाम जारी होने के बाद नियमित अंतराल पर अन्य तीन चरणों में परीक्षा होगी।

By Jagran News Edited By: Mukul KumarUpdated: Sun, 04 Feb 2024 03:02 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, पटना। Niyojit Teachers लगातार तीन बार सक्षमता परीक्षा में अनुपस्थित या अनुत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों की नौकरी जा सकती है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने इस संबंध में अपनी अनुशंसा राज्य सरकार को भेज दी है।

राज्य के 3.50 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए चार बार सक्षमता परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आयोजित करेगी। पहले चरण की परीक्षा 26 फरवरी को आयोजित होगी। नियोजित शिक्षकों का यह प्रथम प्रयास माना जाएगा।

परिणाम के बाद तीन चरणों की लगातार परीक्षा होगी

इसका परिणाम जारी होने के बाद नियमित अंतराल पर अन्य तीन चरणों में परीक्षा होगी। कमेटी की अनुशंसा के आधार पर इन चारों चरण में से तीन की परीक्षा में नहीं बैठते हैं, तीन से कम चरणों में परीक्षा देते हैं या तीनों चरणों की परीक्षा में बैठने के बाद फेल करते हैं, तो ऐसे सभी नियोजित शिक्षकों की सेवा स्वतः समाप्त हो जाएगी।

शनिवार को बैठी कमेटी ने माना कि प्रत्येक शिक्षक को इस परीक्षा के तीन मौके देने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को चार चरणों में परीक्षा लेनी होगी। यदि कोई शिक्षक किसी व्यक्तिगत कारण से किसी चरण में भाग नहीं ले पाते हैं तो वह चौथे चरण की परीक्षा में शामिल होंगे।

26 फरवरी को पहले चरण की परीक्षा और इसके परिणाम के बाद तीन चरणों की लगातार परीक्षा होगी। पहले या किसी भी चरण में सफल होने के बाद उन्हें अन्य चरणों की परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी। बिहार सरकार ने सक्षमता परीक्षा को लेकर यह उच्चस्तरीय कमेटी बनाई है।

इसमें केके पाठक (अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग), आनंद किशोर (अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति), सज्जन आर.(निदेशक, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद) तथा कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव (निदेशक, प्राथमिक/माध्यमिक शिक्षा) हैं।

ये है डिटेल 

  • यदि कोई शिक्षक व्यक्तिगत कारण से किसी चरण में भाग नहीं लेते हैं तो चौथे चरण में शामिल होंगे।
  • 15 से सक्षमता परीक्षा के लिए जमा होंगे
  • आवेदन बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली, 2023 के आलोक में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति राज्य के कई केंद्रों पर 26 फरवरी से 13 मार्च तक यह परीक्षा ऑनलाइन लेगी।
  • परीक्षा के लिए आवेदन 15 फरवरी से भरे जा सकेंगे।
  • परीक्षा का पाठ्यक्रम बिहार लोक सेवा आयोग के प्रथम और द्वितीय चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा पर आधारित रखा गया है।
  • परीक्षा चार चरणों में आयोजित होगी।
यह भी पढ़ें-

Nitish Kumar: एनडीए में आने से अब नीतीश कुमार को होंगे ये 5 फायदे, चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा का भाव होगा कम?

Nitish Kumar: एनडीए में आते ही नीतीश कुमार का बड़ा एक्शन, कई आयोगों के अध्यक्ष और सदस्य को हटाया, सामने आई यह वजह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।