JEE Main 2024 पेपर वायरल होने पर NTA ने दी सफाई, बताया अफवाह; अब इन छात्रों पर होगा एक्शन
JEE Main Exam 2024 जेईई मेन का प्रश्नपत्र तीसरे दिन भी सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। कई प्लेटफार्म पर प्रश्नपत्र लीक की अफवाह उड़ती रही। परीक्षा देकर निकल कई परीक्षार्थियों ने परीक्षा में पूछे गये प्रश्न व वायरल हो रहे कुछ प्रश्नों को सही कहा है। टेलीग्राम पर भी प्रश्नपत्र प्रसारित हो रहा है। प्रश्न प्राप्त के लिए टेलीग्राम पर पांच हजार रुपये लिये जा रहे हैं।
जागरण संवाददाता, पटना। JEE Main Exam 2024 जेईई मेन का प्रश्न पत्र तीसरे दिन भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होता रहा। कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रश्न-पत्र लीक की अफवाह उड़ती रही। परीक्षा देकर निकल कई परीक्षार्थियों ने परीक्षा में पूछे गये प्रश्न व वायरल हो रहे कुछ प्रश्नों को सही कहा है।
टेलीग्राम पर भी प्रश्न पत्र प्रसारित रहा। प्रश्न प्राप्त के लिए टेलीग्राम पर पांच हजार रुपये लिये जा रहे हैं। जेईई मेन के लीक पेपर 100 प्रतिशत ओरिजनल पेपर के नाम पर बेचे जा रहे हैं।
इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से कहा कि वायरल प्रश्न पत्र फर्जी है। एनटीए की वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) साधना पाराशर ने कहा कि जेईई मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा के पहले दिन चार अप्रैल को 10 लोग पकड़े गये थे। अलग-अलग राज्यों से पकड़े गये छात्रों पर एफआइआर दर्ज करा दी गयी है। एनटीए भी इस मामले की जांच कर रही है।
एनटीए ने किया छात्रों को सावधान
पकड़े गये छात्रों को आगामी परीक्षाओं से किया जाएगा वंचित
ब्रेक में जाने-आने पर भी बायोमेट्रिक जांच की जा रही है
PM Modi In Bihar: बिहार की धरती से पाकिस्तान को संदेश दे गए पीएम, इंडी गठबंधन पर चुन-चुन कर किए वार