नए कैंपस में शिफ्ट होगा नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी का ऑफिस, अब पटना में विद्यार्थियों को मिलेंगी सिर्फ ये सुविधाएं
नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी का मुख्यालय अगले माह यानी अक्टूबर तक नालंदा स्थित नए कैंपस में शिफ्ट हो जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि नए कैंपस में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही पीजी के फाइनल ईयर के परीक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं भी नए कैंपस में ही होगी। नए कैंपस में विद्यार्थियों के लिए 240 बेड के कैंपस बनाया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Fri, 08 Sep 2023 09:11 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना: नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (एनओयू) का मुख्यालय अक्टूबर तक नालंदा स्थित नए कैंपस में शिफ्ट कर दिया जाएगा। लाइब्रेरी और लैब आदि के स्थानांतरण की प्रक्रिया इसी माह पूरी कर ली जाएगी।
नए कैंपस में कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव सहित कर्मचारियों के लिए आवास तैयार किए गए हैं। पदाधिकारी व अधिसंख्य कर्मचारी अक्टूबर से नालंदा स्थित मुख्यालय से अपनी सेवा देना शुरू कर देंगे।
पहले की तरह उपलब्ध कराई जाएंगी सुविधाएं
कुलपति प्रो. केसी सिन्हा ने बताया कि नालंदा स्थित नए कैंपस में शिक्षक और विद्यार्थियों को सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए बिस्कोमान भवन स्थित कार्यालय में पूर्व की तरह सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।पटना में इच्छुक छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र की व्यवस्था होगी। विद्यार्थी नामांकन, परीक्षा, प्रमाणपत्र सहित सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर पटना सेंटर से भी कार्य निष्पादित करा सकेंगे। कुलपति, प्रतिकुलपति और रजिस्ट्रार का कैंप कार्यालय भी बिस्कोमान स्थित कार्यालय में रहेगा।
100 लोगों की क्षमता वाला कॉन्फ्रेंस हाल
कुलपति ने बताया कि स्टूडियो के लिए ढांचागत निर्माण कार्य पूरा हो गया है। तकनीकी सुविधा और जरूरी उपकरण इंस्टाल करने का काम जल्द ही प्रारंभ होगा।विज्ञान, कॉमर्स और कला संकाय के भी कई विषयों के छात्रों को लैब व स्टूडियो की सुविधा मिलेगी। जनसंचार और व्यावसायिक कोर्स के विद्यार्थी लंबे समय से स्टूडियो की मांग कर रहे थे। 100 लोगों की क्षमता वाला कॉन्फ्रेंस हाल भी तैयार हो गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।