Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar Bijli News: बिजली कंपनी ने अधिकारियों को दे दिया नया टास्क, लापरवाही पर ताबड़तोड़ होगा एक्शन

बिजली कंपनी ने एक नई व्यवस्था शुरू कर दी है। इसके तहत अब अधिकारी और कर्मचारी हफ्ते में दो दिन तीन घंटे तक उपभोक्ताओं की शिकायत सुनेंगे। बिजली कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि इस मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक शिकायत सुनी जाएगी।

By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 17 Sep 2024 10:03 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

राज्य ब्यूरो, पटना। बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं की शिकायत सुनने के लिए नयी व्यवस्था शुरू की है। बिजली कंपनी के प्रशाखा से अंचल तक के अधिकारी व कर्मी हफ्ते में दो दिन क्रमश: मंगलवार व शुक्रवार को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक अपने दफ्तर में अनिवार्य रूप से अपने उपभोक्ताओं की शिकायत सुनेंगे।

बिजली कंपनी ने इस आशय का निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इसका अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। किसी भी स्तर पर इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

बिजली कंपनी के महाप्रबंधक (राजस्व) जयजीत रे का कहना है कि उपभोक्ताओं की यह शिकायत रहती है कि फील्ड डे रहने की वजह से क्षेत्रीय स्तर पर अधिकारी अपने कार्यालय में नहीं मिलते। इससे उपभोक्ताओं को उनकी समस्या के निराकरण में काफी परेशानी होती है।

अधिकारियों को मिला यह निर्देश

बिजली कंपनी के स्तर पर यह निर्देश जारी किया गया है कि क्षेत्र भ्रमण पर निकले अधिकारी और कर्मी अपने वापस लौटने के संभावित समय की जानकारी अपने कार्यालय के जूनियर को बता कर जाएं। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं होगी।

मंगलवार व शुक्रवार काे दफ्तर में शिकायत सुनने की व्यवस्था की जानकारी उपभोक्ताओं के बीच प्रचारित की जाए। इसके अतिरिक्त प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को लगने वाले कैंप में प्राप्त आवेदनों का अधिक से अधिक त्वरित निष्पादन किया जाए।

कैंप स्थल पर ही मीटर जांच व स्थल निरीक्षण से जुड़े आवेदनों का निष्पादन किया जाए। निरीक्षण से जुड़े आवेदन पर सात दिनों के अंदर कार्रवाई जरूरी है।

यह भी पढ़ें-

Smart Meter: कन्नौज में लगा पहला स्मार्ट मीटर, दिसंबर तक पूरे जिले में काम होगा पूरा

Smart Meter नहीं लगवाने वालों के खिलाफ बिजली विभाग का नया एक्शन प्लान तैयार, उपभोक्ता पहले से हो जाएं सावधान!

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर