Move to Jagran APP

One Nation One Election: सुशील मोदी ने 'एक देश-एक चुनाव' को लेकर क्‍यों दिया 'बीजद' का उदहारण?

Sushil Modi On One Nation One Electionकेंद्र सरकार की ओर से अमृत काल के उपलक्ष्‍य पांच दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है। वहीं वन नेशन वन इलेक्‍शन को लेकर समिति‍ का भी गठन किया गया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्‍शन पर बिल ला सकती है। इन्‍हीं सब मुद्दों को लेकर राज्‍यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने पत्रकारों से बात की।

By AgencyEdited By: Prateek JainUpdated: Fri, 01 Sep 2023 05:27 PM (IST)
Hero Image
सुशील मोदी ने 'एक देश-एक चुनाव' को लेकर क्‍यों दिया 'बीजद' का उदहारण?
पटना, एएनआई: राज्‍यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने एक देश एक चुनाव के पक्ष में अपनी बात रखते हुए कहा कि हर समय किसी न किसी राज्‍य में आदर्श आचार संह‍िता लागू रहती है। अभी तीन राज्‍यों (मध्‍यप्रदेश, राजस्‍थान और छत्तीसगढ़) में चुनाव होने हैं, ऐसे में वहां दो महीनों तक विकास का कोई कार्य नहीं हो सकेगा।

देश में हर समय चुनाव होने के कारण विकास कार्य रुकते हैं और उनमें देरी होती है। अगर एक देश एक चुनाव हाेता है तो चुनावी खर्च बचेगा। वहीं, मतदान और मतदाता प्रतिशत में भी जबरदस्‍त उछाल होगा।

सुशील मोदी ने आगे कहा कि मतदाता बहुत ही जागरूक है, उसे पता है कि वि‍धानसभा में कि‍से और लोकसभा में किसे वोट देना है, ज‍िन लोगों को यह डर लगता है कि एक साथ चुनाव होने पर मतदाता केंद्र की पार्टी को ही वोट करेंगे तो ऐसा सोचना गलत है।

ओडिशा-केंद्र के चुनाव का दिया उदहारण 

उन्‍होंने ओडिशा के वि‍धानसभा चुनाव का उदहारण दिया, जो लोकसभा के साथ होता है। कहा कि वहीं विधानसभा चुनाव में लोग बीजू जनता दल (बीजद) को वोट देते हैं, वहीं केंद्र में भाजपा और बीजद को दाेनों वोट करते हैं। यह स्‍वागत योग्‍य कदम है, इसलिए रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए और फिर देखिए केंद्र सरकार इसपर कैसे आगे बढ़ती है, उस रिपोर्ट पर निर्भर करेगा।

वहीं, एक पत्रकार ने जब पूछा कि केंद्र सरकार जो विशेष सत्र ला रही है तो क्‍या उसमें 'एक देश-एक चुनाव' का बिल लाया जाएगा या इस पर चर्चा होगी?

जल्‍द पता चलेगा सत्र का उद्देश्‍य: सुशील मोदी

इस पर सुशील मोदी ने कहा कि‍ गुरुवार को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने एक्‍स हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी कि अमृत काल में पांच दिवसीय विशेष सत्र आहूत किया जा रहा है।

एजेंडा क्‍या होगा इसके बारे में उन्‍होंने स्‍पष्‍ट नहीं किया है। इस बारे में कयास लगाने की जरूरत नहीं है, सत्र का जो भी उद्देश्‍य होगा वो जल्‍द पता चल जाएगा।

वहीं, उन्‍होंने 'वन नेशन-वन इलेक्‍शन' पर कहा कि अभी तो इसपर कमेटी बनी है, रिपोर्ट आए बिना तो ब‍िल आने की दूर-दूर तक गुंजाइश नहीं है। उन्‍होंने अंत में दोहराया कि विशेष सत्र में क्‍या होगा इस बारे में उन्‍हें कोई संकेत नहीं मिला है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।