Online Fraud News: फर्जी कस्टम अधिकारी व पुलिसकर्मी बनकर ठगे 48.83 लाख, ऐसे दिया ऑनलाइन फ्रॉड को अंजाम
साइबर ठगों के द्वारा लोगों को फोन कर खुद को कस्टम और पुलिस अधिकारी बताकर 18 लोगों से 48.83 लाख रुपये की ठगी कर ली। साइबर ठगों ने केस में फंसाने की धमकी शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा और बिजली जमा करने के नाम पर ये फ्रॉड किया। इसमें एम्स के डॉक्टर से लेकर कई कारोबारी तक शामिल हैं। साइबर थाने की पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं।
जागरण संवाददाता, पटना। Online Fraud News: साइबर ठग लोगों को फोन कर खुद को कस्टम और पुलिस अधिकारी बताकर केस में फंसाने की धमकी, शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा और बिजली जमा करने के नाम पर 18 लोगों से 48.83 लाख रुपये की ठगी की।
इसमें एम्स के डॉक्टर से लेकर कारोबारी तक शामिल हैं। इन सभी मामलों में साइबर थाने की पुलिस केस दर्ज छानबीन में जुटी है। वहीं बीते 16 दिनों में साइबर थाने में 185 केस दर्ज हो चुके हैं। इसमें 80 प्रतिशत मामले ठगी के हैं।
ऐसे की गई ठगी
कुर्जी निवासी महिला के पास अंजान नंबर से फोन आया। उसने खुद को थाना प्रभारी बताया और बोला कि आपकी बेटी गलत काम में फंस गई। उनकी बेटी उत्तर प्रदेश में एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ती हैं।उसने बेटी को फोन किया, लेकिन वह उस समय क्लास में थी। संपर्क नहीं होने पर वह डर गई। उसने उस नंबर पर संपर्क किया तो बेटी को छोड़ने के लिए 30 हजार रुपये की मांग की।
एक अन्य मामले में भी हुई ठगी
इसी प्रकार कंकड़बाग निवासी महिला के पास भी इसी तरह फोन कर खुद को पुलिसकर्मी बताकर ठगों ने बोला कि आपका बेटा पुलिस के कब्जे में है।वह बेटे को फोन किया लेकिन संपर्क नहीं हो सका। डर से वह ठगों के खाते में 60 हजार रुपये ट्रांसफर कर दी। बाद में पता चला कि उनका बेटा उस समय क्लास में था।रूपसपुर निवासी महिला के पास अंजान नंबर से वाट्सएप कॉल आया और बोला कि आपका बेटा दुष्कर्म पीड़िता को आखिरी बार फोन किया गया। वह दुष्कर्म केस में फंस गया। बेटे को छोड़ने के नाम पर 40 हजार की ठगी कर ली।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।