Move to Jagran APP

Bengal Assembly Election के पहले चरण में JDU का केवल एक प्रत्‍याशी, नीतीश के साथ आने को तैयार ममता के कई नेता

West Bengal Assembly Election 2021 पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जेडीयू ने चार प्रत्‍याशी उतारे थे लेकिन तीन के नामांकन पत्र रद हो गए। इस बीच टीएमसी के कई नेता व विधायक जेडीयू में आने के लिए तैयार हैं।

By Amit AlokEdited By: Updated: Fri, 12 Mar 2021 03:21 PM (IST)
Hero Image
नीतीश कुमार एवं ममता बनर्जी। फाइल तस्‍वीरें।
पटना, स्‍टेट ब्यूरो। West Bengal Assembly Election 2021 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के संदर्भ में नया अपडेट यह है कि तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक (TMC MLA) जेडीयू में शामिल होंगे। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के कई पूर्व विधायकों के भी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू में शामिल होने के आसार हैं। वहीं पहले चरण (First Phase of Bengal Election) में जेडीयू की समस्या है कि उसके तीन प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद (Nomination Canceeled) हो गए हैं। पहले चरण में जेडीयू ने पश्चिमी मिदनापुर और बांकुरा इलाकों में चार उम्मीदवार दिए थे।

जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे टीएमसी के मोइनउद्दीन शम्स

जेडीयू के पश्चिम बंगाल प्रभारी गुलाम रसूल बलियावी ने बताया कि नलहाटी विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल विधायक मोइनउद्दीन शम्स (Moinuddin Shams) पिछले विधानसभा चुनाव में 10,328 मतों के अंतर से जीते थे। दूसरे स्थान पर ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के दीपक चटर्जी (Deepak Chaterjee) थे। मोइनउद्दीन शम्स ने इस चुनाव में जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है। वे काफी समय से जेडीयू के संपर्क में थे। अगले मंगलवार को वे पार्टी में शामिल हो जाएंगे। उनके साथ कई अन्य दलों के पूर्व विधायक भी जेडीयू में शामिल होंगे। प्रत्याशियों को मैदान में उतारे जाने को ले जेडीयू चरणवार तरीके से निर्णय करेगा। स्थानीय इकाई द्वारा लगातार इस बारे में फीडबैक दिया जा रहा है।

पहले चरण में पांच जिलों के 30 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव

पश्चिम बंगाल में पहले चरण का चुनाव पांच जिलों के 30 विधानसभा  क्षेत्रों में चुनाव होना है। इनमेंं पुरुलिया, पश्चिमी मिदनापुर पार्ट -1, बांकुरा पार्टर-1 पूर्वी मिदनापुर पार्ट-1 तथा झारग्राम शामिल हैं। पार्टी ने इन 30 विधानसभा क्षेत्रों में मिदनापुर और बांकुरा इलाकों में स्थित चार विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतारे थे। आदिवासी इलाकों में जेडीयू के प्रत्याशी थे। तकनीकी जांच के बाद इनमें से तीन प्रत्याशियों के नामांकन ही रद हो गए। अब पहले चरण के चुनाव में जेडीयू का केवल एक ही प्रत्‍याशी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।