ताजा जानकारी के अनुसार, प्रदेश की राजधानी पटना में NMCH और PMCH में भी हड़ताल का असर देखने को मिला। पटना एम्स में ओपीडी बंद रही। हालांकि, इमरजेंसी सेवा जारी थी। पटना एम्स के परिसर में जूनियर डॉक्टरों ने प्रदर्शन भी किया।
ठेले पर लेटी अपनी नानी सुशीला देवी को संभालती नातिन अनिका।वह प्लास्टर करने आई है। उसके साथ बैठी नातिन अनिका ने बताया की नानी को बहुत तकलीफ है। वह दर्द से कराह रही है। डॉक्टर साहब देख लेते तो मेरी नानी का दर्द कम हो जाता।
पटना मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने बंगाल की घटना को लेकर मंगलवार को विरोध-प्रदर्शन किया।
गया: मगध मेडिकल कॉलेज में जारी रही ओपीडी सेवा
गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सुबह 9 बजे से ओपीडी की सेवा जारी रही।
गया: अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ओपीडी में इलाज कराने के लिए कतार में लगे मरीज।
नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के सेंट्रल रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सन्नाटा
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को ओपीडी पूरी तरह से ठप रही। सुबह से ही रजिस्ट्रेशन काउंटर नहीं खुला। आने वाले सभी मरीजों को लौटना पड़ा। इमरजेंसी सेवा सामान्य रूप से चल रही थी। जूनियर के साथ-साथ सीनियर डॉक्टर भी हड़ताल में अघोषित रूप से शामिल थे।
नालंदा में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को भी ओपीडी ठप रहने से मरीजों को घरों को लौटना पड़ा।
भागलपुर: कैंडिल मार्च निकालेंगे
भागलपुर में आईएमए के चिकित्सकों ने विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने वालों से डॉक्टरों से अपील की है। उन्होंने कहा है कि शाम को 6.30 बजे कैंडिल मार्च निकाला जाएगा। इसके लिए सभी कॉलेज परिसर में इकट्ठा होंगे। कैंडिल मार्च तिलकामांझी चौक तक जाएगा।
मुजफ्फरपुर : चिकित्सकों का प्रदर्शन, SKMCH में ओपीडी बंद कराई
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में चिकित्सक की हत्या के विरोध में जूनियर चिकित्सकों ने मंगलवार को एसकेएमसीएच का ओपीडी बंद करा दी। अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताया। परिसर में जुलूस भी निकाला। जूनियर चिकित्सकों ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलता विरोध जारी रहेगा।एसकेएमसीएच जूनियर चिकित्सक संघ के अध्यक्ष प्रशांत ने कहा की देशव्यापी हड़ताल के तहत लगातार दूसरे दिन ओपीडी को बंद कराया गया। राष्ट्रीय स्तर पर आगे जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसके साथ जूनियर चिकित्सक आंदोलन करेंगे।
मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में ओपीडी बंद कराने के बाद प्रदर्शन करते चिकित्सक।
भटकते रहे मरीज
इधर, इलाज नहीं मिलने के कारण मरीज इधर-उधर भटकते रहे। जुलूस में डॉ. प्रशांत, डॉ. विवेक, डॉ. अंकुर, डॉ. संतोष, डॉ. श्रीकांत, डॉ. आशिक, डॉ. चित्रा, डॉ. सुरभि, डॉ. भाव्या, डॉ. श्रेया, डॉ. अलका आदि मौजूद रहे।
कटरा से इलाज कराने आए राघव कुमार ने कहा कि ज्वॉइंडिस के लक्षण हैं। दिखाने आए थे, लेकिन ओपीडी बंद है। अब दूसरे दिन आएंगे।
एसकेएमसीएच के वरीय चिकित्सक आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार ने कहा कि इमरजेंसी सेवा व इमरजेंसी ऑपरेशन जैसी सेवाएं जारी हैं। सदर अस्पताल में भी कमोबेश यही हालात थे।
दरभंगा : डीएमसीएच में दूसरे दिन भी ठप रही ओपीडी सेवा
कोलकाता में डॉक्टर से दरिंदगी के विरोध में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया डॉक्टर्स एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को दूसरे दिन भी दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुबह से ओपीडी की सेवा ठप कर दी।
दरभंगा : डीएमसीएच की सेंट्रल ओपीडी से लौटते मरीज।
काउंटर के सुबह से ही बंद रहने से एक भी पर्ची नहीं कटी। डीएमसीएच पहुंचे मरीज ओपीडी बंद रहने की सूचना से वापस लौटते रहे। इमरजेंसी सेवा बहाल रही।डीएमसीएच जेडीए के अध्यक्ष डॉ. घनश्याम शर्मा ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार मामले की लीपापोती में लगी हुई है।
बीते रोज भी दिखा था हड़ताल का असर
इससे पहले सोमवार को भी जूनियर रेजिडेंट की देशव्यापी हड़ताल का असर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में भी दिखा था।सबसे उग्र विरोध राजधानी के नालंदा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में दिखा। यहां एक घंटे बाद ही पंजीयन काउंटर पर ताला जड़ दिया गया था।जो 610 मरीज पंजीयन करा चुके थे, डॉक्टरों के उठ जाने से उन्हें भी मायूस लौटना पड़ा। पीएमसीएच व आईजीआईएमएस में सिर्फ कैंडल मार्च व प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।एम्स पटना में निकाला गया कैंडल मार्चइससे पहले एम्स पटना में रविवार को ही कैंडल मार्च निकाला गया था। सभी अस्पतालों में जूनियर रेजिडेंट के साथ वरिष्ठ चिकित्सक भी शांतिपूर्वक कैंडल मार्च व प्रार्थना सभा में शामिल हुए थे।गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ओपीडी भी बंद रही थी। यहां केवल आकस्मिक विभाग ही खुला था।अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 11 बजे तक स्थिति सामान्य थी। इसके बाद घटना के विरोध में डॉक्टर ओपीडी से चले गए थे।
यह भी पढ़ेंKolkata Doctor Murder: देशभर में आज OPD सेवाएं ठप, डॉक्टरों ने किया देशव्यापी हड़ताल का एलान'मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो', बंगाल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में बोलीं CM ममता