Move to Jagran APP

पटना एयरपोर्ट पर दिल्‍ली के आम आदमी पार्टी विधायक का पीए हिरासत में, हैंड बैग से मिला कारतूस

पटना एयरपोर्ट पर दिल्‍ली के आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्‍लाह खान के पर्सनल असिस्‍टेंट के हैंडबैग से एक कारतूस बरामद किया गया। इसके बाद सीआइएसएफ ने उन्‍हें पुलिस के हवाले कर दिया। पीए ने बताया कि वह पीएसओ का बैग लेकर आ गए थे।

By Vyas ChandraEdited By: Updated: Mon, 12 Sep 2022 01:53 PM (IST)
Hero Image
पटना एयरपोर्ट पर यात्री की बैग में मिला कारतूस। सांकेतिक तस्‍वीर
पटना, जागरण संवाददाता। जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (पटना एयरपोर्ट) पर कारतूस के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्‍लाह खान (AAP MLA Amantullah Khan) के पीए को हिरासत में लिया गया है। यात्री की पहचान दिल्ली के शाहीन बाग, अबुल फजल एन्क्लेव निवासी नोमान अहमद के रूप में हुई है। वे स्पाइस जेट की उड़ान से दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। सुरक्षा जांच के दौरान सीआइएसएफ ने उनके बैग की जांच की तो कारतूस बरामद किया गया। उनके हैंड बैगेज से 7.65 एमएम का एक कारतूस मिला। नोमान अहमद के बाद हथियार का कोई लाइसेंस नहीं था। जिसके बाद उन्हें पटना एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना रविवार रात की है। 

पीएसओ से मांगा गया लाइसेंस 

पूछताछ में नाेमान ने पुलिस को बताया कि वे दिल्ली के ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान के पीए हैं। वे विधायक के पीएसओ का बैग लेकर पटना आए थे। गलती से कारतूस बैग में आ गया। एयरपोर्ट थाना प्रभारी विनोद पीटर ने बताया कि दिल्ली से पीएसओ के आर्म्स का लाइसेंस मंगाया गया है। आर्म्‍स लाइसेंस आ जाने के बाद पीआर बांड भरने के बाद नोमान को छोड़ दिया जाएगा।

जांच के दौरान सीआइएसएफ ने पकड़ा कारतूस  

एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि नोमान अहमद का रविवार की रात 9.20 बजे दिल्ली जाने वाली स्पाइस जेट की उड़ान संख्या एसजी-8390 का टिकट बना हुआ था। चेकइन के बाद रात करीब 8.23 बजे सिक्यूरिटी होल्ड एरिया में सीआइएसएफ के जवानों ने यात्री के हैंड बैगेज की जांच की। सुरक्षा जांच में उनके बैग में कारतूस होने का पता चला। तलाशी लेने पर बैग से एक कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद तुरंत जवानों ने उन्‍हें कब्‍जे में ले लिया। इसके बाद एयरपोर्ट थाने की पुलिस को सौंप दिया गया। पूछताछ में नोमान कारतूस के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे सके। जिसके बाद उनकी यात्रा रद्द करा उन्हें पटना एयरपोर्ट पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।