Move to Jagran APP

सैयद नकवी को पाकिस्तान ने ठुकराया, भारत ने नागरिक मानने से किया इनकार; ये है पूरा मामला

सैयद नकवी का नाम के शख्स की नैया मझधार में है। यह शख्स 1982-83 में अपनी नानी की सेवा के लिए बिहार के अरवल से पाकिस्तान गया था। वहां की नागरिकता भी मिल गई। फिर साल 2012 में पिता के बीमार होने पर बिहार लौटा। वीजा 6 महीने का था और वह वापस पाकिस्तान नहीं लौट सका। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अब जाकर उसे जमानत मिली है।

By Vikash Chandra Pandey Edited By: Rajat Mourya Published: Thu, 27 Jun 2024 02:31 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jun 2024 02:31 PM (IST)
सैयद नकवी को पाकिस्तान ने ठुकराया, भारत ने नागरिक मानने से किया इनकार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

राज्य ब्यूरो, पटना। पटना हाई कोर्ट ने 2016 से जेल में बंद अरवल के सैयद नकवी उर्फ नकवी इमाम को रिहा करने का आदेश दिया है। न्यायाधीश पीबी बजंथ्री एवं न्यायाधीश आलोक कुमार पांडेय की खंडपीठ ने सैयद नकवी की पत्नी अफशान निगार की आपराधिक रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्णय सुनाया।

अधिवक्ता अमित नारायण ने बताया कि नकवी को भारत की नागरिकता नहीं मिल रही और पाकिस्तान अपना नागरिक मानने से इनकार कर रहा है, इसी आधार पर उसने याचिका दायर की।

नानी की सेवा के लिए पाकिस्तान गया था नकवी

अरवल में जन्मे सैयद नकवी को 1982-83 में उसकी नानी अपनी सेवा के लिए पाकिस्तान लेकर चली गई थी। उस दौरान वहां नकवी को पाकिस्तान की नागरिकता मिल गई। 2012 में नकवी के पिता ने संदेश भेजा कि वह बीमार हैं।

नकवी पाकिस्तान से वीजा लेकर अरवल पहुंच गया। वीजा की अवधि मात्र छह महीने थी। छह महीने में उसके पिता की तबीयत ठीक नहीं हुई। नकवी बिना वीजा की अवधि बढ़ाए भारत में रह गया।

पुलिस ने इस आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को शक हुआ कि कहीं नकवी पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर तो नहीं आया है। हालांकि, बाद में जांच में वह शक गलत निकला।

भारतीय महिला से की शादी

नकवी ने पटना हाई कोर्ट में अपील की। हाई कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस भेजा। इस दौरान नकवी ने भारतीय मुस्लिम महिला से शादी भी कर ली।

विदेश मंत्रालय ने जब पाकिस्तान से संपर्क किया, तो पाकिस्तान सरकार ने कहा कि नकवी ने जो पता बताया है, वह मिल नहीं रहा है।

राज्य सरकार ने अपनी ओर से हलफनामा दायर कर कहा कि नकवी को लेकर कोई खतरा नहीं प्रतीत होता है, लेकिन नागरिकता पर निर्णय लेने का अधिकार केंद्र सरकार का है।

ये भी पढ़ें- Bihar News: 'शुरू हो गया है एनकाउंटर...', डिप्टी CM सिन्हा ने अपराधियों को दी लास्ट वार्निंग, अधिकारियों को भी चेताया

ये भी पढ़ें- संसद में 'राजदंड' पर बिहार में भी राजनीति डावांडोल, चिराग और मांझी ने दिखाया आईना; लालू की बेटी ने कर दिया सपोर्ट


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.