Move to Jagran APP

राजगीर टू पटना पलामू एक्सप्रेस का परिचालन आज से, ब्रह्मपुत्र मेल सहित कई ट्रेनों का बदला समय; ये है डिटेल

आज से राजगीर टू पटना के लिए विस्तारित पलामू एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो जायेगा। यह गाड़ी राजगीर से प्रति दिन 3.10 बजे खुलेगी और पटना 6.20 बजे पहुंचेगी। वहीं नगरी हाल्ट पर पटना-सासाराम पैसेंजर ट्रेन का ठहराव भी शुरू हो गया है। इसके अलावा भागलपुर रेलखंड की एक दर्जन ट्रेनों के परिचालन समय में बदलाव किया गया है। पूर्व रेलवे ने इसकी जानकारी दी है।

By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Tue, 03 Oct 2023 08:26 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण टीम, पटना/ राजगीर/ भगलपुर। आज मंगलवार से राजगीर टू पटना के लिए विस्तारित पलामू एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो जायेगा। यह गाड़ी राजगीर से प्रत्येक दिन 3.10 बजे खुलेगी और पटना 6.20 बजे पहुंचेगी। इसके बाद पटना से पलामू के लिए 8:20 मिनट पर पलामू एक्सप्रेस बनकर रवाना हो जायेगी।

वहीं पटना से सुबह 9:20 मिनट पर खुलेगी और राजगीर 1:30 बजे पहुंचेगी। यहां ध्यान देने वाली यह कि यह ट्रेन सिर्फ एक्सप्रेस ट्रेन बनकर चलेगी। इसमें राजगीर से पटना तक के लिए किसी प्रकार का आरक्षण नहीं होगा। पटना पहुंचने के बाद इस ट्रेन के यात्रियों को ट्रेन खाली कर देना होगा। 

ट्रेन का समय दो बजे दोपहर से करने की है अपील

स्थानीय लोगों ने रेलवे को इसके लिए बधाई दी है। साथ ही इस ट्रेन को पटना से दो बजे दोपहर के बाद चलवाने की मांग की है। लोगों ने कहा कि पटना से राजगीर आने के लिए 9.20 के बाद कोई ट्रेन नहीं है। जिससे यहां घूमने आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है।

अभी तक 7.30 के बाद पटना से राजगीर हरनौत, बिहारशरीफ पावापुरी आदि स्टेशन आने के शाम को पौने सात बजे ट्रेन है। दिनभर कोई ट्रेन नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

नगरी हाल्ट पर पटना-सासाराम पैसेंजर ट्रेन का ठहराव

आरा सासाराम रेलखंड के नगरी हाल्ट पर पटना सासाराम फ़ास्ट पैसेंजर 03611/12 ट्रेन का ठहराव रविवार की देर शाम से शुरू हो गया है। सोमवार की सुबह सैकड़ो की संख्या में लोग ट्रेन ठहराव की खुशी में नगरी हाल्ट पहुंंचे।

यहां नगरी स्टेशन निर्माण संघर्ष समिति द्वारा रेलवे हाल्ट पर कार्यक्रम का आयोजन कर ट्रेन चालक व गार्ड को फूल माला पहना कर सम्मानित किया और ट्रेन के ठहराव के लिए सांसद सह केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को धन्यवाद दिया गया।

सीमांचल और चितपुर एक्सप्रेस का ठहराव

जोगबनी से आनंद विहार के बीच परिचालित सीमांचल एक्सप्रेस और जोगबनी से कोलकाता के बीच चल रही चितपुर एक्सप्रेस का ठहराव फारबिसगंज जंक्शन व अररिया कोर्ट स्टेशन पर दो मिनट से बढ़कर पांच मिनट कर दिया गया है।

इस आशय की जानकारी स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य राकेश रोशन ने दी। बताया कि इन दोनों महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सिर्फ दो मिनट का ठहराव होने से यात्रियों को विशेष रूप से सामान्य श्रेणी के यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी।

यह भी पढ़ें- बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें! इन 12 एक्सप्रेस ट्रेनों का बदला गया रूट, ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

ट्रेन के रुकने पर स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल हो जाता था। इन दोनों ट्रेन का इन दोनों स्टेशनों पर ठहराव बढ़ाए जाने को लेकर सांसद प्रदीप सिंह ने भी एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र भेजा था। इसके अलावा, कटिहार जोगबनी रेलखंड पर चलने वाली छह जोड़ी यात्री ट्रेनों के समय में भी आंशिक परिवर्तन हुआ है।

भागलपुर रेलखंड की एक दर्जन ट्रेनों के परिचालन समय में हुआ बदलाव 

भागलपुर रेलखंड की एक दर्जन ट्रेनों के परिचालन समय में बदलाव किया गया है। इसके तहत ट्रैक पर उन्नतिकरण का काम कर ट्रेनों की गति को बढ़ाकर समय को कम किया है। भागलपुर स्टेशन से खुलने और यहां से गुजरने वाली ट्रेनों के समय में किए गए बदलाव के हिसाब से नए समय से चलेंगी।

यह भी पढ़ें- अब सुबह 07.10 बजे से पटना के लिए चलेगी राज्यरानी एक्सप्रेस, आज से कई ट्रेनों का बदला समय, देखें नया टाइम-टेबल

इनमें ब्रह्मपुत्र मेल, गुवाहाटी- एलटीटी, वनांचल एक्सप्रेस, दानापुर इंटरसिटी, साहिबगंज और अजीमगंज पैसेंजर के समय में परिवर्तन हुआ है।

पूर्व रेलवे से जारी ट्रेनों के बदले गए परिचालन समय के अनुसार ट्रेन नंबर

ट्रेन ट्रेन नंबर अब  पहले
ब्रह्मपुत्र मेल 15658 7:10 7:28
ब्रह्मपुत्र मेल 15657 19:30 19:20
गुवाहाटी-एलटीटी 15648 8:30 8:15
वनांचल एक्सप्रेस 13403 8:15 8:00
दानापुर इंटरसिटी 13235 16:22 16:13
अजीमगंज पैसेंजर 03439 12:30 12:20 (रात)
साहिबगंज पैसेंजर 03037 10:50 10:55
साहिबगंज 0343 17:43 17:40
साहिबगंज पैसेंजर 05415 17:35 17:40
देवघर-अगरतला ए 15625 22:30 22:35

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।