पंचायत का अजब-गजब तुगलकी फरमान, लड़कियां मोबाइल पर नहीं करें बात, नहीं होगा डांस
मधुबनी जिले के परसा गांव में पंचायत ने तालिबानी फैसला सुनाया है। पंचायत ने लड़कियों के मोबाइल रखने पर पाबंदी लगा दी है। इसके साथ ही कई अन्य बड़े फैसले सुनाए गए हैं। जानिए...
By Kajal KumariEdited By: Updated: Wed, 21 Aug 2019 01:21 PM (IST)
मधुबनी, जेएनएन। प्रखंड क्षेत्र की हत्थापुर परसा पंचायत के परसा गांव में सोमवार को ग्रामीणों ने समाज सुधार के नाम पर कई कड़े निर्णय लिए, जिसमें कुछ निर्णय अजीबोगरीब हैं। पंचायत ने अपने तुगलकी फरमान में कहा कि गांव की अकेली लड़की अब मोबाइल पर बात नहीं कर सकती। साथ ही शाम होने से पहले ही लड़कियों को अपने घर लौट आना पड़ेगा। शौच के लिए भी वो शाम होने के बाद और सुबह होने से पहले घर से बाहर नहीं जाएंगी।
पंचायत के ये निर्णय रहे महत्वपूर्ण
इस बाबत एक बैठक पूर्व मुखिया संयोगलाल यादव के नेतृत्व और सरपंच योगेन्द्र मंडल की अध्यक्षता में हुई।बैठक में तय हुआ कि गांव का कोई व्यक्ति नशा सेवन नहीं करेंगे। अवसर विशेष पर भोजपुरी अश्लील गीत बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। सड़क किनारे और खुले में शौच के लिए कोई नहीं जाएंगे। रात आठ बजे के बाद सड़क या अन्यत्र बिना कार्य के ग्रुप बनाकर नहीं घूमेंगे। किसी भी अवसर पर आर्केस्ट्रा नहीं होगा।
शादी या मटकोर के मौके पर लड़का-लड़की सड़क पर समूह में नाच गान नहीं करेंगे। यदि करेंगे तो मनोरंजन के लिए अपने घर के अंदर। पढ़े-लिखे लोग अपने बच्चों को शाम सात बजे से दरवाजे पर पढ़ाई-लिखाई कराएंगे।
अभिभावकों से अनुरोध किया कि इंटर स्तर के लड़का-लड़की को मोबाइल नहीं देंगे। अगर बात करनी होगी तो अभिभावक के सामने ही। इन निर्णयों का पालन नहीं करने वालों पर पहले सामाजिक, फिर कानूनी कार्रवाई की पहल जाएगी।
समाज में शांति कायम रहे
सरपंच योगेंद्र मंडल ने कहा कि ग्रामीणों से विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया है। मुख्य उद्देश्य समाज में शांति बनाए रखना है। वहीं, पूर्व मुखिया संयोगलाल यादव ने कहा कि सामाजिक वातावरण को दूषित होने से रोकना है। पंसस राज नंदन प्रसाद ने कहा कि समाज में अच्छी व्यवस्था कायम रहे, समाज आगे की ओर बढ़े। यही मकसद है।
पुलिस भी संवेदनशील
थानाध्यक्ष इंदल यादव ने कहा कि समाज में सुव्यवस्था स्थापित करने के लिए परसा के ग्रामीणों की पहल कुछ हद तक सराहनीय है। समाज में शांति कायम रखने के लिए पुलिस भी संवेदनशील है।
पंचायत के ये निर्णय रहे महत्वपूर्ण
इस बाबत एक बैठक पूर्व मुखिया संयोगलाल यादव के नेतृत्व और सरपंच योगेन्द्र मंडल की अध्यक्षता में हुई।बैठक में तय हुआ कि गांव का कोई व्यक्ति नशा सेवन नहीं करेंगे। अवसर विशेष पर भोजपुरी अश्लील गीत बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। सड़क किनारे और खुले में शौच के लिए कोई नहीं जाएंगे। रात आठ बजे के बाद सड़क या अन्यत्र बिना कार्य के ग्रुप बनाकर नहीं घूमेंगे। किसी भी अवसर पर आर्केस्ट्रा नहीं होगा।
शादी या मटकोर के मौके पर लड़का-लड़की सड़क पर समूह में नाच गान नहीं करेंगे। यदि करेंगे तो मनोरंजन के लिए अपने घर के अंदर। पढ़े-लिखे लोग अपने बच्चों को शाम सात बजे से दरवाजे पर पढ़ाई-लिखाई कराएंगे।
अभिभावकों से अनुरोध किया कि इंटर स्तर के लड़का-लड़की को मोबाइल नहीं देंगे। अगर बात करनी होगी तो अभिभावक के सामने ही। इन निर्णयों का पालन नहीं करने वालों पर पहले सामाजिक, फिर कानूनी कार्रवाई की पहल जाएगी।
समाज में शांति कायम रहे
सरपंच योगेंद्र मंडल ने कहा कि ग्रामीणों से विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया है। मुख्य उद्देश्य समाज में शांति बनाए रखना है। वहीं, पूर्व मुखिया संयोगलाल यादव ने कहा कि सामाजिक वातावरण को दूषित होने से रोकना है। पंसस राज नंदन प्रसाद ने कहा कि समाज में अच्छी व्यवस्था कायम रहे, समाज आगे की ओर बढ़े। यही मकसद है।
पुलिस भी संवेदनशील
थानाध्यक्ष इंदल यादव ने कहा कि समाज में सुव्यवस्था स्थापित करने के लिए परसा के ग्रामीणों की पहल कुछ हद तक सराहनीय है। समाज में शांति कायम रखने के लिए पुलिस भी संवेदनशील है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।