Move to Jagran APP

Pappu Yadav: 'छठी बार का सांसद हूं... आप मुझे सिखाएंगे', शपथ लेते ही किस पर भड़के पप्पू यादव?

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। शपथ के दौरान हर किसी की नजर उनकी टी-शर्ट पर थी जिसपर लिखा था- ReNEET। इतना ही नहीं पप्पू यादव ने शपथ के बाद कुछ नारे भी लगाए जिसपर किरेन रिजिजू ने उनको टोक दिया। पप्पू को भी गुस्सा आ गया और उन्होंने वहीं से अंगुली से इशारा करते हुए काफी कुछ कह दिया।

By Rajat Mourya Edited By: Rajat Mourya Published: Tue, 25 Jun 2024 07:40 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jun 2024 07:43 PM (IST)
शपथ ग्रहण के दौरान पप्पू यादव और किरेन रिजिजू के बीच नोकझोंक हुई।

डिजिटल डेस्क, पटना। Pappu Yadav Kiren Rijiju Video पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। उन्होंने अपनी शपथ मैथिली भाषा में ली। खास बात यह रही कि पप्पू यादव जो टी-शर्ट पहनकर गए थे, उसपर 'ReNEET' लिखा हुआ था। पप्पू यादव की संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू से भी तीखी नोकझोंक हुई।

दरअसल, लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद पप्पू यादव ने कुछ नारे लगाए। उन्होंने कहा, रीनीट, बिहार के लिए विशेष दर्जा। सीमांचल जिंदाबाद, मानवतावाद जिंदाबाद, भीम जिंदाबाद और संविधान जिंदाबाद। इसी दौरान सामने बैठे संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने उनको टोक दिया।

किरेन रिजिजू पर भड़के सांसद पप्पू यादव

किरेन रिजिजू के नारेबाजी पर टोकने को लकर पप्पू यादव नाराज हो गए। उन्होंने किरेन रिजिजू को अंगुली दिखाते हुए कहा- मैं छठी बार का सांसद हूं, आप अब हमको सिखाएंगे।

'आप तो कृपा पर जीते हैं'

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने किरेन रिजिजू से आगे कहा- आप तो कृपा पर जीते हैं, मैं अकेला लड़ता हूं। निर्दलीय जीता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं चौथी बार निर्दलीय चुनाव जीतकर संसद पहुंचा हूं।

पप्पू यादव ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया- "शपथ ग्रहण के साथ संसदीय जीवन की एक और पारी शुरू हो गई। उद्देश्य है पूर्णिया मॉडल पूरे बिहार में सेवा, न्याय और विकास की राजनीति का आदर्श बने! शपथ ग्रहण के दौरान #ReNEET का डिमांड किया और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का मांग किया!"

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार ने खेला बड़ा दांव! ललन और रामनाथ की जगह इन दो नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें- Upendra Kushwaha: NDA ने उपेंद्र कुशवाहा के लिए क्या सोच रखा है? सियासी गलियारों में नई चर्चाओं ने पकड़ा जोर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.