क्या लालू यादव कर रहे BJP की मदद? पप्पू के बयान से मचा सियासी बवाल; मुकेश सहनी को भी दिया 'हिंट'
पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पप्पू यादव ने लालू यादव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने लालू का नाम तो नहीं लिया लेकिन इशारों ही इशारों में उनको बीजेपी की बी टीम कह दिया। पप्पू यादव ने यह तो बिल्कुल स्पष्ट शब्दों में कहा कि ये लोग बाहर से कैंडिडेट लाकर खड़ा कर रहे हैं। मुकेश सहनी को भी जो सीट चाहिए थी वो नहीं दी।
डिजिटल डेस्क, पटना। पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पप्पू यादव के ताजा बयान ने सियासी भूचाल ला दिया है। उन्होंने बिना लालू-तेजस्वी का नाम लिए बड़ा बयान दिया है। इशारों ही इशारों में पप्पू यादव ने उनको बीजेपी की बी टीम तक कह दिया।
पप्पू यादव सोमवार को मीडिया मुखातिब हो रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं इन्हें ए टीम या बी टीम क्या बोलूं? ये लोग तो हर जगह बाहर से लाकर कैंडिडेट खड़ा कर रहे हैं।
'मुकेश सहनी को भी सम्मान नहीं दिया...'
पप्पू यादव ने आगे कहा कि जो आदमी मुकेश सहनी को कभी तरजीह नहीं दिया उनको भी साथ ले आए। हालांकि, उनको भी सम्मान नहीं दिया। मुकेश सहनी दरभंगा मांग रहे थे और उन्हें दूसरी सीट दे दी।'एनडीए को मजबूत कर रहे...'
पप्पू यादव ने कहा कि मैं निर्दलीय हूं और निर्दलीय उम्मीदवार जनता का उम्मीदवार होता है। जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है। वे चाहते हैं कि जाति और धर्म की राजनीति खत्म हो। कुछ पार्टियां अपने अहंकार के कारण एनडीए को मजबूत कर रहे हैं।
कांग्रेस ने उनको पर्चा वापस लेने के लिए कहा था। इस सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस लीडरशिप और पार्टी के लोग चाहते हैं कि मैं पूर्णिया से चुनाव लड़ूं।
ये भी पढ़ें- 'अपने मंत्रियों से बोलते थे...', क्या सच में नीतीश ने PM मोदी के लिए कही ये बात? तेजस्वी ने खोल दिए राज!
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार ने छुए PM मोदी के पैर, मीसा भारती बोलीं- अब देखना होगा कि दोनों में से...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।