Move to Jagran APP

Jharkhand Exit Poll: झारखंड एग्जिट पोल के बाद पप्पू यादव का बड़ा बयान, कहा- अगर पैसे का खेल न हो तो...

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान कहा- अगर पैसे का खेल न हो तो भाजपा कहीं चुनाव नहीं जीत सकती। उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट के जल्द शुरू होने पर खुशी जताई और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्रियों को धन्यवाद दिया। झारखंड चुनाव पर पप्पू यादव ने कहा कि वहां की जनता ने फिर से हेमंत सरकार पर भरोसा जताया है।

By Arun Ashesh Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 21 Nov 2024 06:33 PM (IST)
Hero Image
झारखंड एग्जिट पोल के बाद पप्पू यादव का बड़ा बयान
राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा है कि यदि चुनाव में पैसों का खेल न हो तो भाजपा कहीं चुनाव नहीं जीत सकती है। वे गुरुवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने केक काटकर पूर्णिया एयरपोर्ट के जल्द शुरू होने का जश्न मनाया।

पप्पू ने कहा कि पूर्णिया की जनता के लिए यह बहुत बड़ी जीत है। वर्षों से लंबित पूर्णिया एयरपोर्ट का सपना अब साकार होता दिखाई दे रहा है। पूर्णिया एयरपोर्ट का मामला उन्होंने कई बार संसद में उठाया। वे इस विषय पर केंद्रीय मंत्रियों से भी बार-बार मिले।

उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री और पूर्णिया की जनता को धन्यवाद देता हूं। इस उपलब्धि के लिए सभी का सहयोग जरूरी था।

झारखंड चुनाव (Jharkhand Election 2024) पर पप्पू यादव ने कहा कि वहां की जनता ने फिर से हेमंत सरकार पर भरोसा जताया है। हम लोग परिवार बनकर चुनाव लड़ें, 50 से ज्यादा सीट लाकर झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।

ना पाकिस्तान, मलेशिया और न ही नेपाल के क्रिमिनल से डरते हैं: पप्पू यादव

पप्पू यादव गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे। जहां उनका जाप के पूर्व प्रदेश महासचिव नैयर मसूद खान, वकील दास व पूर्व जिलाध्यक्ष अरूण सिंह सहित अन्य समर्थकों द्वारा जोरदार अभिनंदन किया गया। इस दौरान सांसद सर्वप्रथम प्लस टू इस्लामिया विद्यालय पहुंचे, जहां विद्यालय की ओर से आयोजित वार्षिकोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने भाग लिया और कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मौजूद शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को संबोधित किया।

इसके पश्चात सांसद पप्पू यादव रामपाड़ा पहुंचे, जहां एक निजी कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार उनको धमकी जरूर मिल रही है, लेकिन वह ना पाकिस्तान के क्रिमिनल और ना ही मलेशिया और ना ही नेपाल के क्रिमिनल से डरते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी रक्षा के लिए जनता ही काफी है।

सांसद ने एक बार फिर से झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनने दावा किया। वहीं, सांसद ने महाराष्ट्र के चुनाव को लेकर भी कहा कि महाराष्ट्र में भी भाजपा को शिकस्त मिलने वाली है। पप्पू यादव ने कहा कि पूरे देश में जिस प्रकार भाजपा नफरत फैलाकर राजनीति करने का प्रयास कर रही है, अब जनता भी जागरूक हो चुकी है, इसलिए आने वाले चुनाव में भी भाजपा का सफाया तय है।

ये भी पढ़ें- Pappu Yadav: 'मुझे मारना है तो मार दो, लेकिन...'; लॉरेंस गैंग की धमकी के बाद पप्पू यादव का बड़ा बयान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।