Pappu Yadav : 'अगले 24 घंटे...', पप्पू यादव का एक और एलान, महागठबंधन की फिर बढ़ाई टेंशन!
कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने एक बार फिर महागठबंधन की टेंशन बढ़ा दी है। पप्पू यादव ने फिर पूर्णिया को लेकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं। पप्पू यादव पहले ही कह चुके हैं कि वे 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं अब उन्होंने कार्यकर्ताओं से बड़ी अपील कर दी है। उनके सोशल मीडिया पोस्ट ने लोकसभा क्षेत्र में सियासी हलचल बढ़ा दी है।
डिजिटल डेस्क, पटना। Pappu Yadav Purnea Lok Sabha Seat पप्पू यादव जिस दिन से कांग्रेस में आए हैं, उन्होंने महागठबंधन की टेंशन बढ़ा रखी है। पूर्णिया लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी ठोकने वाले पप्पू यादव चुनाव लड़ने की जिद पर अड़े हुए हैं। पप्पू यादव ने साफ कर दिया है कि वो 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे।
इस सबके बीच, पप्पू यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर फिर से महागठबंधन की टेंशन बढ़ा दी। पप्पू यादव ने लिखा- "साथियों, अगले 24 दिन 24 घंटे... जुट जाएं मैदान में... पूर्णिया के सम्मान में... जीतेंगे 24 का चुनाव"।
साथियों,
अगले 24 दिन 24 घंटे
जुट जाएं मैदान में
पूर्णिया के सम्मान में
जीतेंगे 24 का चुनाव
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) April 2, 2024
4 अप्रैल को नामांकन करेंगे पप्पू यादव
वहीं, एक अप्रैल को पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा था, "देश भर में फैले पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के साथी मेरे जन नामांकन में शामिल होना चाहते हैं, उनकी सुविधा के लिए पूर्णिया की महान जनता द्वारा प्रस्तावित नामांकन तिथि 2 अप्रैल की जगह 4 अप्रैल हो गया है। आप सब इसमें शामिल हो, आशीष दें!"लालू यादव से आग्रह
उन्होंने आगे लिखा- बिहार में INDIA गठबंधन के बड़े भाई राजद के प्रमुख आदरणीय लालू जी से पुनः आग्रह है कि वह गठबंधन हित में पूर्णिया सीट पर पुनर्विचार करें, कांग्रेस के लिए छोड़ दें!ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: महागठबंधन में अब झंझारपुर सीट पर फंसा पेंच, RJD के सामने उम्मीदवारी का झंझट
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: अजय निषाद के बाद अगला नंबर किसका? BJP के साथ 'खेला' करने की फिराक में हैं ये नेता
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।