Move to Jagran APP

Pappu Yadav: शांभवी को पप्पू यादव ने दी सलाह तो भड़क उठे अशोक चौधरी, पूछ दिया ये सवाल; नए बयान से मचा सियासी बवाल

Bihar Politics News Hindi लोकसभा स्पीकर के साथ दुर्व्यवहार को लेकर बिहार में सियासत तेज है। सत्ता पक्ष लगातार पप्पू यादव (Pappu Yadav) पर निशाना साध रहा है। लोजपा रामविलास की सांसद शांभवी चौधरी ने भी पप्पू यादव को खूब सुनाया। इसके बाद पप्पू यादव ने भी उन्हें कई तरह की नसीहत दे डाली। मामला इतना बढ़ गया कि इसको लेकर अशोक चौधरी को भी आगे आना पड़ा।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 01 Jul 2024 11:26 AM (IST)
Hero Image
सांसद पप्पू यादव और शांभवी चौधरी। फोटो- जागरण
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News Hindi पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने समस्तीपुर से लोजपा (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी (Shambhavi Choudhary) को ऐसी नसीहत दे डाली है, जिसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है। दरअसल, शांभवी ने पप्पू यादव पर लोकसभा स्पीकर के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था। इसके बाद, पप्पू यादव काफी भड़क गए। 

पप्पू यादव ने मीडिया के साथ बात करते हुए कहा कि वो बेटी हैं किसी की, मेरे लिए भी बेटी है। पहली बार आई हैं संसद में थोड़ा ज्ञान सीखें और पढ़ें लिखें, बेटी की तरह काम करें। पप्पू यादव की इस सलाह के बाद बिहार सरकार में मंत्री और शांभवी चैधरी के पिता अशोक चौधरी ने भी अपना रिएक्शन दिया। 

अशोक चौधरी ने क्या कहा?

अशोक चैधरी (Ashok Choudhary) ने कहा कि पप्पू यादव कितना पढ़ें हैं, खुद बताएं न, सांसद बनना अलग चीज है। ऐसा नहीं है कि कोई पहली बार संसद में गया है तो बच्चा है और कोई पांच बार चला गया है, तो पहलवान है। पहले शांभवी के क्वालिफिकेशन की जानकारी लेलें, तब बोले। 

गौरतलब है कि लोकसभा सत्र के दौरान पप्पू यादव की लोकसभा स्पीकर के साथ तीखी बहस हुई थी। पप्पू यादव ने स्पीकर को कहा था कि मैं छह बार चुनाव जीत चुका हूं, आप मुझे सिखाइएगा। आप कृपा पर जीते हैं और मैं चार बार निर्दलीय जीत चुका हूं। पप्पू के इस बयान के बाद राजनीति तेज हो गई।

यह भी पढ़ें-

Pappu Yadav : 'दिल्ली को बर्बाद करने में...', पप्पू यादव ने कर दी ऐसी मांग; मचेगा सियासी घमासान!

Pappu Yadav : रंगदारी केस के पीछे कौन? पप्पू यादव ने नए बयान से मचाई खलबली, कहा- चुनाव में हारने के बाद ये लोग...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।