Move to Jagran APP

Pappu Yadav: 'मैं लालू जी से...', बीमा भारती को टिकट मिलने पर पप्पू यादव का बड़ा बयान; खोल दिए अपने पत्ते

बीमा भारती को लालू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना दिया है। बीमा भारती को टिकट मिलते ही सियासी हलचल तेज हो गई है। अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करने वाले पप्पू यादव को बड़ा झटका लगा है। हालांकि पप्पू यादव हार मारने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने लालू ये कहा कि उनकी पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ने की प्रबल इच्छा है।

By Rajat Mourya Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 27 Mar 2024 07:47 PM (IST)
Hero Image
'मैं लालू जी से...', बीमा भारती को टिकट मिलने पर पप्पू यादव का बड़ा बयान; खोल दिए अपने पत्ते
डिजिटल डेस्क, पटना। Pappu Yadav Vs Bima Bharti पूर्णिया इस समय बिहार की सबसे चर्चित लोकसभा सीट बनी हुई है। कल तक इस सीट पर पप्पू यादव महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में दावेदारी ठोक रहे थे, वहीं आज सबकुछ बदल गया। जदयू से राजद में आईं बीमा भारती को लालू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से टिकट दे दिया है। माना जा रहा है कि पप्पू यादव को इससे बड़ा झटका लगा है।

बीमा भारती को टिकट मिलने के बाद पप्पू यादव ने खुलकर मीडिया में अपने मन की बात रखी। इशारों ही इशारों में यह भी कह गए कि वो पूर्णिया लोकसभा सीट (Purnea Lok Sabha Seat) से चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार हैं और नामांकन करेंगे तो सबको पता भी चल जाएगा। पप्पू यादव ने स्पष्ट शब्दों में फिर दोहराया को वो दुनिया छोड़ देंगे, लेकिन पूर्णिया कभी नहीं छोड़ेंगे।

बीमा भारती पर क्या बोले पप्पू यादव?

बीमा भारती (Bima Bharti) ने RJD से सिंबल मिलने के बाद पप्पू यादव को अपना गार्जियन बताया और यहां तक कह दिया को वो चाहती हैं पप्पू यादव चुनाव में उनका साथ दें। बीमा भारती के बयान पर पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया दी। पप्पू यादव ने कहा, "मेरे लिए वो बेटी की तरह हैं और हमेशा रहेंगी। रिश्ता अलग है और विचारधारा अलग है"।

लालू यादव से किया आग्रह

पप्पू यादव ने इस दौरान लालू यादव से भी आग्रह किया। पप्पू यादव ने कहा, "हम तो सिर्फ लालू यादव से आग्रह करेंगे। वो हमारे लिए सम्मानपूर्वक हैं और आजीवन रहेंगे। मैं लालू जी से आग्रह करता हूं कि मैंने आपसे कहा था कि पूर्णिया से चुनाव लड़ने की मेरी प्रबल इच्छा है, क्योंकि पूर्णिया मुझे चाहता है"।

'हम पूर्णिया से अलग नहीं होंगे'

पप्पू यादव ने कहा कि बच्चे, जवान और महिलाएं मेरी आशीर्वाद रैली में आए और उसके बाद मेरे लिए कुछ भी नहीं बचता। उन्होंने आगे कहा, "मेरा एक ही लक्ष्य है कि कोसी-सीमांचल का विकास हो। मेरे बारे में अब पूर्णिया की जनता तय करेगी। मैंने पहले भी कहा था कि पूरी दुनिया एक तरफ हो जाएगी तब भी हम पूर्णिया से अलग नहीं होंगे। ना ही दूर जाएंगे"।

क्या पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगे पप्पू यादव?

पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर पप्पू यादव ने परोक्ष रूप से काफी कुछ स्पष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा मेरे लिए सर्वोपरि है। पूर्णिया की जनता पप्पू यादव को अपना बेटा और भाई बना चुकी है। मेरा फैसला कभी नहीं बदलता। दुनिया छोड़ देंगे, पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे। जब मैं नामांकन करूंगा आपको पता चल जाएगा।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के पप्पू के साथ हो गया 'खेला', Lalu Yadav ने पूर्णिया से Bima Bharti को दे दिया टिकट, अब आगे क्या?

ये भी पढ़ें- Pawan Singh या कोई और..? आरा लोकसभा सीट से कौन होगा महागठबंधन का उम्मीदवार, सस्पेंस बरकरार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।