Move to Jagran APP

Bihar Politics: 'कांग्रेस ज्वाइन करते ही...', Pappu Yadav को सता रहा इस बात का डर! BJP-JDU को दी वॉर्निंग

पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर नया सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा- बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतर दिल्ली से पुनः पूर्णिया जा रहे हैं। मुझे Y सिक्योरिटी सुरक्षा प्राप्त है लेकिन कांग्रेस में शामिल होते ही मेरी सुरक्षा में तैनात सारे पुलिस बल को हटा लिया गया है। बता दें कि पप्पू यादव पूर्णिया से महागठबंधन के उम्मीदवार हो सकते हैं।

By Rajat Mourya Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 26 Mar 2024 04:23 PM (IST)
Hero Image
'कांग्रेस ज्वाइन करते ही...', पप्पू यादव को सता रहा इस बात का डर!
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव की चहल-पहल जारी है। आए दिन नेता इधर से उधर हो रहे हैं। बीते दिनों पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में ही विलय कर लिया। उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण कर ली। इसके बाद से पप्पू यादव बीजेपी पर हमलावर हैं। वहीं, अब पप्पू यादव को अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता सता रही है।

पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर नया सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा- बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतर दिल्ली से पुनः पूर्णिया जा रहे हैं। मुझे Y सिक्योरिटी सुरक्षा प्राप्त है, लेकिन कांग्रेस में शामिल होते ही मेरी सुरक्षा में तैनात सारे पुलिस बल को हटा लिया गया है।

'मेरी सुरक्षा से खिलवाड़...'

पप्पू यादव ने आगे लिखा- पूर्णिया सीमांचल कोसी में मिल रहे मुझे आशीर्वाद से बीजेपी भयाक्रांत है। मुझे अपनी चिंता नहीं है, पूर्णिया और देश में पूर्ण परिवर्तन के लिए सब कुछ न्यौच्छावर! मेरी सुरक्षा से खिलवाड़ बीजेपी जदयू को बहुत भारी पड़ेगी।

इससे पहले पप्पू यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था।

'बीजेपी 200 पार नहीं कर रही'

पप्पू यादव ने लिखा था, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की गिरफ्तारी दर्शाता है कि नरेंद्र मोदी जी आम चुनाव में निश्चित पराजय से आतंकित हैं। बीजेपी दो सौ पार नहीं कर रही है। इसलिए वह हर हथकंडा अपना रहे हैं। कांग्रेस का बैंक अकाउंट फ्रीज कर रहे हैं, वहीं ED, सीबीआई, IT के जरिए खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं"।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: पशुपति पारस के साथ होगा 'खेला'! BJP प्रभारी से मिले प्रिंस राज, 'कमल' थामने की चर्चाएं तेज

ये भी पढ़ें- 'मैं किसी से नहीं डरता...', Nitish Kumar के 'फेमस' MLA ने फिर खड़ा किया सियासी बवाल! कहा- अब मंत्री बनूंगा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।