Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Pappu Yadav: पप्पू यादव या कांग्रेस, रंजीत रंजन किसके साथ? पत्नी ने खुद बता दिया सबकुछ

Bihar Political News आज फैसले की आखिरी घड़ी है। आज ही पप्पू यादव और बीमा भारती को यह फैसला लेना है कि वह मैदान में बने रहेंगे या पीछे हटेंगे। दरअसल आज नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन है। इस बीच कांग्रेस नेता और पप्पू यादव की पत्नी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पप्पू यादव महागठबंधन का हिस्सा हैं या नहीं।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 08 Apr 2024 12:45 PM (IST)
Hero Image
कांग्रेस या पप्पू यादव, रंजीत रंजन किसके साथ?

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Today पूर्णिया सीट पर अब सस्पेंस बरकरार है। आज निर्णय लेने की अंतिम घड़ी है। पप्पू यादव (Pappu Yadav) को आज ही यह फैसला लेना होगा कि वह मैदान में डटे रहेंगे या नामांकन वापस लेंगे।

दरअसल, पर्चा वापस लेने की आखिरी तारीख आज ही है। इस बीच, सियासत और तेज हो गई है। पप्पू यादव की पत्नी और कांग्रेस नेता रंजीत रंजन (Ranjit Ranjan) ने इस मामले में बयान दिया है। 

रंजीत रंजन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पप्पू यादव महागठबंधन का हिस्सा नहीं हैं। यह हमारे गठबंधन के लिए अच्छी बात नहीं है। वह गठबंधन के एक मजबूत साथी हैं और तीन बार निर्दलीय पूर्णिया सीट से जीत चुके हैं।

पप्पू यादव महागठबंधन को मजबूत करने का काम करेंगे- रंजीत रंजन

उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि वह पार्टी धर्म से जुड़ी हैं, लेकिन उनका मानना है कि वह पप्पू यादव साथ होते तो महागठबंधन के लिए अच्छा होता।  हालांकि, वह अभी भी इंडी गठबंधन के साथ खड़े हैं और मजबूती से लड़ रहे हैं। रंजीत रंजन ने आखिर में भी यह कहा कि पप्पू यादव महागठबंधन को मजबूत करने का काम करेंगे। 

बता दें कि पप्पू यादव पूर्णिया संसदीय क्षेत्र (Purnia Seat) का तीन-तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। हाल में ही उन्होंने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में किया था और यहां से उनका कांग्रेस (Congress) से प्रत्याशी बनना तय माना जा रहा था। ऐन मौके पर यह सीट राजद ने अपने हिस्से में ले ली और अब वे निर्दलीय मैदान में हैं।  

यह भी पढ़ें-

'400 पार का क्या मतलब?' तेजस्वी ने बताया BJP-NDA को मिलेंगी कितनी सीटें, नए बयान से घमासान तय

Bihar Politics: मायावती ने बिहार में पांच और सीटों पर उतारे उम्मीदवार, BSP से अब ये नेता भरेंगे पर्चा; देखें लिस्ट

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर