KK Pathak के नए 'Order' से अभिभावक परेशान, DEO दफ्तर के चक्कर काट रहे छात्र
सरकारी स्कूल में नामांकन को लेकर नियम बदलने के बाद अभिभावक परेशान हैं। डीईओ कार्यालय में नौबतपुर प्रखंड बख्तियारपुर संपतचक फुलवारीशरीफ पुनपुन प्रखंड से स्कूल बदलने के लिए आवेदन देने आए अभिभावकों कहना है कि आठवीं कक्षा तक गांव के मध्य विद्यालय में लड़के पढ़ाई की और उससे तीन किलो मीटर दूर हाई स्कूल में नामांकन के लिए भेजा जा रहा है।
अभिभावकों की बढ़ी परेशानी
ऑटो रिजर्व कर रआ रहे अभिभावक
इस स्थिति में बदल सकते हैं स्कूल
विभागीय आदेश के अनुसार आठवीं पास छात्र-छात्रा अगर यह शिकायत करें कि उसके घर से हाई स्कूल दूर है। स्कूल जाने के क्रम में नदी में पार करनी पड़ती है। स्कूल के रास्ते में अगर हाईवे पड़ता है, स्कूल का शैक्षणिक माहौल खराब है। लड़कियां दूर के स्कूल में जाने में असुरक्षित महसूस करती हो। संबंधित स्कूल में सीट खाली नहीं है, छात्र-छात्रा दिव्यांग हो आदि।क्या कहते हैं अभिभावक?
बख्तियारपुर प्रखंड, घांघडीह पंचायत में हाई स्कूल दूर है। लड़के को दूर के स्कूल जाने में परेशानी होती है। विभाग के नए नियम से परेशानी बढ़ गई है। कामकाज छोड़ कर डीईओ कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ा रहा है। - उपेंद्र यादव, अभिभावक
फुलवारीशरीफ, चिलबली पंचायत में हाई स्कूल है, लेकिन दूर है, जबकि बगल के पंचायत में स्थित हाई स्कूल नजदीक है। दूर के स्कूल में लड़की को भेजने में डर लगता है। नए नियम से परेशानी बढ़ गई है। इस स्थिति में लड़की को दूर के स्कूल में पढ़ने के लिए कैसे भेजें। - नेहा कुमारी, अभिभावक
ये भी पढ़ें- KK Pathak के शिक्षा विभाग ने दे दिया नया ऑर्डर, अब 48 घंटे के भीतर अधिकारियों को करना होगा ये काम; नहीं तो... ये भी पढ़ें- KK Pathak : '...बच्चियों को नहीं भेजेंगे स्कूल', शिक्षा विभाग के इस फैसले के खिलाफ खड़े हुए अभिभावकछपरा जिले के पानापुर प्रखंड, चकिया पंचायत में स्थित मध्य विद्यालय से लड़के ने आठवीं कक्षा पास की है। मैं पटना में निजी कंपनी में नौकरी करता हूं। बच्चे को पटना में पढ़ना चाहता हूं। नए नियम के कारण पटना के स्कूल में बच्चे नामांकन नहीं हो पा रही है। डीईओ पटना को स्कूल बदलने के लिए आवेदन दिया है। - अमित कुमार, अभिभावक