Move to Jagran APP

पारस को NDA से अब क्या उम्मीद? भतीजे को लेकर JP Nadda से मिलने पहुंच गए दिल्ली, सियासी हलचल फिर तेज

लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच पशुपति पारस ने जेपी नड्डा से मुलाकात की है। पारस के साथ प्रिंस राज भी मौजूद रहे। जेपी नड्डा ने तस्वीर शेयर कर एक्स पर लिखा एनडीए में हमारे सहयोगी एवं रालोजपा के प्रमुख पशुपति पारस जी से नई दिल्ली में आवास पर मुलाकात की। एनडीए सदस्य के नाते पशुपति जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार अच्छे कार्य किए।

By Rajat Mourya Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 02 Apr 2024 05:49 PM (IST)
Hero Image
पशुपति पारस को अब भी उम्मीद? JP Nadda से दिल्ली में की मुलाकात, सियासी हलचल फिर तेज
डिजिटल डेस्क, पटना। Pashupati Paras Met JP Nadda बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है। नेताओं के इधर से उधर जाने का सिलसिला भी जारी है। एक तरफ महागठबंधन में सीटों को लेकर माथापच्ची जारी है, तो दूसरी दरफ एनडीए 40 सीटों पर जीत का दावा ठोक रहा है।

इस सबके बीच पशुपति पारस ने अपने भतीजे प्रिंस राज के साथ जेपी नड्डा से मुलाकात की। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुद तस्वीर एक्स पर शेयर कर इस मुलाकात की जानकारी सार्वजनिक की।

'आने वाले चुनाव में...'

जेपी नड्डा ने लिखा- एनडीए में हमारे सहयोगी एवं रालोजपा के प्रमुख पशुपति पारस जी से नई दिल्ली में आवास पर मुलाकात की। एनडीए सदस्य के नाते पशुपति जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार अच्छे कार्य किए। आने वाले चुनाव में भी हमारा गठबंधन मजबूती से बना रहेगा और उनकी पार्टी बिहार में एनडीए के सभी 40 उम्मीदवारों का पूर्ण समर्थन करेगी। साथ ही उनकी जीत सुनिश्चित करने में हरसंभव सहयोग देगी।

पारस ने क्या कहा?

पशुपति पारस ने एक्स पर लिखा- मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में #NDA की तीसरी बार सरकार बनने जा रही है एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जेपी नड्डा और आदरणीय गृह मंत्री अमित शाह जी के द्वारा हमारे और हमारी रालोजपा के ऊपर पुनः विश्वास व्यक्त करने के लिए हृदयतल से आभारी हूं।

बता दें कि पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को एनडीए ने एक भी सीट नहीं दी है। वहीं, उनके भतीजे चिराग पासवान को एनडीए ने 5 सीटें दी। जब सीटों की घोषणा हुई थी तो पशुपति पारस एनडीए से नाराज हो गए थे और खुले तौर पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। वहीं, कुछ दिनों बाद उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की और एक बार फिर एनडीए के साथ आ गए।

ये भी पढ़ें- Pappu Yadav : 'अगले 24 घंटे...', पप्पू यादव का एक और एलान, महागठबंधन की फिर बढ़ाई टेंशन!

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: महागठबंधन में अब झंझारपुर सीट पर फंसा पेंच, RJD के लिए लालू को ढूंढना पड़ेगा 'फिट' फॉर्मूला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।