Bihar Politics: चुनावी घोषणा के बाद पशुपति पारस को बड़ा झटका, कई नेताओं ने मारी 'पलटी'; इस पार्टी का थामा हाथ
Bihar Politics चुनावी घोषणा के बाद चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस को बड़ा झटका लगा है। उनकी पार्टी के नेताओं ने पलटी मार ली है। उन्होंने अब बिहार में एक बड़ी पार्टी का हाथ थाम लिया है। बता दें कि राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी के नेताओं ने ऐसे समय में पशुपति का साथ छोड़ा है जब एनडीए में उन्हें सम्मानजनक हिस्सेदारी नहीं मिल रही है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News In Hindi राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (पारस गुट) के प्रदेश महासचिव शक्ति पासवान ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा देकर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से.) का दामन थाम लिया। हम अध्यक्ष और मंत्री संतोष कुमार सुमन ने इन लोगों को सदस्यता दिलाई।
इस अवसर पर शक्ति पासवान ने कहा कि हम (से.) गरीबों की पार्टी है। यह पार्टी गरीबों के लिए ही काम करती है। उसके नीति और सिद्धांत से प्रभावित होकर वे इसमें शामिल हुए हैं। संतोष कुमार सुमन ने कहा की इनके पार्टी में आने से निश्चित तौर पर पार्टी मजबूत होगी।
शक्ति के साथ सदस्यता लेने वालों में प्रियरंजन कुमार सिन्हा, रीना देवी,राकेश सिंह वे अन्य शामिल रहे। इस अवसर पर पार्टी के श्याम सुन्दर शरण, राजन सिद्दिकी,कमाल परवेज व अन्य नेता उपस्थित थे।
सीट शेयरिंग के फार्मूले को फाइनल टच
बिहार में एनडीए (BIhar NDA) की सीट शेयरिंग (Seat Sharing In NDA) के फार्मूले को फाइनल टच दिया जा रहा है। ऐसी संभावना है कि मंगलवार को उन प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी, जो एनडीए के टिकट पर मैदान में होंगे।
जदयू ने अपने होमवर्क को पूरा कर लिया है। मुख्यमंत्री के स्तर पर प्रत्याशियों के नाम पर विमर्श इस बात को लेकर सहमति है कि जदयू लोकसभा की 16 सीटों पर अपने प्रत्याशी देगा।
लोजपा (रामविलास) के सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) की चर्चा हाजीपुर लोकसभा से चुनाव लड़ने की है। ऐसे में अगर वह जमुई (सुरक्षित) सीट छोड़ते हैं तो उसपर जदयू की दावेदारी हो सकती है। वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर पशुपति पारस (Pashupati Kumar Paras) की बात नहीं बन रही है।
यह भी पढ़ें-Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए निषेद्याज्ञा लागू, आदर्श आचार संहिता को लेकर पटना DM ने बड़ा आदेशBihar Politics: पारस-कुशवाहा की बाट जोह रहे लालू यादव, कांग्रेस से आज फाइनल होगी डील; इतनी सीटों पर बन सकती है बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।