Bihar Politics: चाचा-भतीजे में बन गई बात! पशुपति पारस नहीं लड़ेंगे चुनाव, PM Modi के साथ फोटो शेयर कर क्लियर की बात
Bihar Political News in Hindi एनडीए में रालोसपा को एक भी सीट नहीं मिलने के बाद पशुपति पारस के सुर बागी हो गए थे। ऐसा लग रहा था कि पशुपति पारस जल्द ही महागठबंधन की तरफ पलटी मार सकते हैं। हालांकि अब इन अटकलों पर विराम लग गया है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर इन अटकलों पर विराम लगा दिया है।
डिजिटल डेस्क, पटना। Lok Sabha Elections 2024 । ठीक बारह दिन पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देकर राजग से नाता तोड़ चुके रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस अब सभी 40 सीटाें पर गठबंधन की जीत के लिए प्रचार करेंगे।
शनिवार को उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर इसकी घोषणा की। माना जा रहा है कि भाजपा नेतृत्व ने भविष्य में सम्माजनक समायोजन का आश्वासन देकर उन्हें राजग में बने रहने के लिए राजी कर लिया।
पारस ने संकेत दिया है कि वे इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं। संभव है कि वे हाजीपुर में अपने भतीजा और लोजपा (रा) के अध्यक्ष चिराग पासवान के लिए भी वोट मांगें।
एक्स हैंडल पीएम मोदी की तस्वीर साझा कर लिखा
पारस ने शनिवार को अपने एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वाला फोटो साझा करते हुए लिखा-हमारी पार्टी रालोजपा, राजग का अभिन्न अंग है! प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि हैं।
उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में 400 से अधिक सीट जीतकर तीसरी बार रिकार्ड तोड़ बहुमत से राजग की सरकार बनेगी। बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर विजय प्राप्त करने में हमारी पार्टी का पूर्ण समर्थन है और रहेगा।
19 मार्च को राजग और केंद्र सरकार से तोड़ लिया था नाता
बीते 19 मार्च को राजग और केंद्र सरकार से नाता तोड़ने के साथ ही उन्होंने अपने एक्स हैंडल से मोदी का परिवार वाला टैग हटा दिया था। अब वह फिर से जुड़ गया है।
यह महज संयोग है कि शनिवार को ही लोजपा (रा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने पांच उम्मीदवारों के नाम की आधिकारिक घोषणा की। उसके तत्काल बाद पारस का वक्तव्य आया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।पारस और उनके तीनों सांसदों के लिए नहीं बची कोई सीट
राज्य में राजग के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों की भी घोषणा हो चुकी है। पारस और उनके साथ के अन्य तीन सांसदों- प्रिंस राज, चंदन कुमार और चौधरी महबूब अली कैसर के लिए राजग में कोई सीट नहीं बची हुई है।हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है!
माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है एवं उनके नेतृत्व में एनडीए पूरे देश में 400+ सीट जीतकर तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से #NDA की सरकार बनेगी..@AmitShah @JPNadda pic.twitter.com/FqyjNzxFbi
— Pashupati Kumar Paras (मोदी का परिवार) (@PashupatiParas) March 30, 2024