How to Make Passport: आपके दरवाजे पर ही बनेगा पासपोर्ट, बस देने होंगे ये 4 डॉक्यूमेंट; आसानी से हो जाएगा काम
Passport Doorstep Service विदेश मंत्रालय ने अब लोगों के घरों पर ही पासपोर्ट बनाने का फैसला लिया है। इसके लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना की टीम आपके अनुरोध पर दरवाजे पर दस्तक देगी और कागजात सही पाये जाने पर आन द स्पाट पासपोर्ट मुहैया करा देगी। इसके लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की ओर से वरीय अधिकारियों को टीम तैयार की गई है।
नीरज कुमार, पटना। How to Make Passport in India: विदेश मंत्रालय ने नई पहल करते हुए अब लोगों के घरों पर ही पासपोर्ट बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना की टीम आपके अनुरोध पर दरवाजे पर दस्तक देगी और कागजात सही पाये जाने पर आन द स्पाट पासपोर्ट मुहैया करा देगी। इसके लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की ओर से वरीय अधिकारियों को टीम तैयार की गई है।
साथ में सभी आवश्यक संसाधनों से युक्त एक वाहन विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ होगा, जिसमें लोगों को आनलाइन आवेदन करने और कागजातों की जांच करने की सुविधा होगी। विदेश मंत्रालय की इस पहल से पासपोर्ट के लिए अब लोगों को भटकना नहीं होगा। नई सुविधा का ट्रायल जल्द शुरू कर दिया जाएगा। एक मार्च से इसकी सुविधा आम लोगों को मिलने लगेगी।
राजधानी के साथ-साथ जिलों में भी जाएगी टीम
लोगों के घर पर पासपोर्ट बनाने वाली टीम न केवल राजधानी में बल्कि जरूरत पड़ने पर जिलों एवं गावों में भी जा सकती है।