Patliputra University Admission: पीपीयू में 2 मई से स्नातक नियमित व व्यावसायिक के लिए आवेदन, नई आरक्षण नियमावली लागू
नए सत्र में स्नातक (यूजी) 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए दो मई से प्रक्रिया आरंभ होगी। नामांकन प्रक्रिया 30 जून तक खत्म करते हुए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। चार जुलाई से कक्षाएं आरंभ होगी। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के तहत पटना एवं नालंदा जिले के अंगीभूत व संबंद्ध महाविद्यालयों में लगभग एक लाख 20 हजार सीटों पर नामांकन होगा।
जागरण संवाददाता, पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) प्रशासन ने च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया दो मई से आरंभ होगी। वहीं, व्यावसायिक कोर्स में नियमित रूप से तीन वर्षीय वार्षिक परीक्षा प्रणाली के तहत साथ-साथ आवेदन लिए जाएंगे।
सोमवार को कुलपति प्रो. आरके सिंह की अध्यक्षता में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, नामांकन समिति की बैठक हुई। नए सत्र में स्नातक (यूजी) 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए दो मई से प्रक्रिया आरंभ होगी।
नामांकन प्रक्रिया 30 जून तक खत्म करते हुए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। चार जुलाई से कक्षाएं आरंभ होगी। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के तहत पटना एवं नालंदा जिले के अंगीभूत व संबंद्ध महाविद्यालयों में लगभग एक लाख 20 हजार सीटों पर नामांकन होगा।
इंटर के अंक के आधार पर नामांकन
डीएसडब्ल्यू प्रो. एके नाग ने बताया कि विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन इंटर के अंक के आधार पर ही लिए जाएंगे। नियमित व व्यावसायिक कोर्स के लिए कोई नामांकन टेस्ट नहीं आयोजित किए जाएंगे। अंकों के आधार पर कटआफ तय करते हुए नामांकन लिए जाएंगे। नई आरक्षण नियमावली के तहत नामांकन में 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रविधान है।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से पूर्व में घोषित कैलेंडर के अनुसार ही नामांकन लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक कोर्स में होने वाले नामांकन में अब बीबीएम कोर्स के नाम में बदलाव कर नामांकन लिए जाएंगे। यह कोर्स अब बीबीए के नाम से रहेगा। इसका सिलेबस भी पुराना ही रहेगा।
ये भी पढ़ें- Patna University: बिल नहीं चुकाने पर पटना विश्वविद्यालय के दो छात्रावास की कटी बिजली, छात्रों ने किया विरोध
ये भी पढ़ें- Bihar Land Registry Revenue: जमीन रजिस्ट्री के नए नियमों से करोड़ों का घाटा, निबंधन में भारी गिरावट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।