Move to Jagran APP

Bihar Politics: 'अब तो एनडीए सरकार की...' , लालू की पुत्री मीसा भारती का अलग ही दावा; दिया चौंकाने वाला बयान

Bihar Politics लालू यादव की पुत्री मीसा भारती ने इसबार 4 जून के परिणाम को लेकर अलग ही दावा कर दिया। मीसा भारती ने साफ-साफ बता दिया कि इस बार एनडीए सरकार की विदाई होने जा रही है। मीसा भारती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार जनता की जीत होगी और जनता के बीच हम लोग जनता के मुद्दों के साथ चुनाव लड़े हैं।

By Uma Shankar Gupta Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sun, 02 Jun 2024 02:57 PM (IST)
Hero Image
मीसा भारती ने जीत का किया दावा (जागरण)
संवाद सूत्र, मनेर (पटना)। Bihar Politics in Hindi: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सुपुत्री एवं बिहार के सबसे हॉट सीट माने जाने वाले पाटलिपुत्र लोकसभा की उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा इस बार पाटलिपुत्र की जनता इस बार जवाब दे दिया है।

मीसा भारती (Misa Bharti) ने कहा कि सत्ता में बैठे एनडीए सरकार की विदाई हो गई। जीत प्रति आश्वस्त दिख रहीं डॉ मीसा भारती ने कहा कि पाटलिपुत्र की जनता इस बार बदलाव चाहती थी और इस बार बदलाव हो गया।

जहां मीसा भारती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार जनता की जीत होगी और जनता के बीच हम लोग जनता के मुद्दों के साथ चुनाव लड़े हैं, जहां एक तरफ देश में मोदी की 10 साल की सरकार थी और इन 10 सालों में जो जनता से वादे किए, वह पूरे नहीं किया।

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न देकर बिहारियों को बेवकूफ बनाया

मीसा भारती (Misa Bharti) ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जा देने की बात कही गई थी लेकिन वह भी पूरा नहीं हो पाया। देश की जनता हो या पाटलिपुत्र की जनता को हर बार बेवकूफ बनाते आए हैं। लेकिन इस बार जनता जवाब देने का काम कर रही है साथ ही कहा की बिहार में इंडिया गठबंधन की जीत होगी और जनता यही चाहती है।

वहीं पीएम मोदी ध्यान मग्न और पूजा कर रहे हैं जिस पर मीसा भारती ने हमला करते हुए कहा कि हम लोग भी ध्यान व पूजा करते हैं लेकिन कैमरा और मीडिया के साथ नहीं करते वही मोदी जी ध्यान भी कर रहे हैं तो मीडिया और कैमरा के साथ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Samrat Chaudhary: इधर मतदान समाप्त, उधर सम्राट चौधरी ने ले लिया स्पेशल टास्क; आवास पर ही करने लगे ये काम

Patliputra Exit Poll 2024: पाटलिपुत्र में मीसा भारती या रामकृपाल यादव में किसकी होगी जीत? पढ़ें आज तक का एग्जिट पोल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।