Admission In Graduation: पीपीयू में स्नातक में नामांकन के लिए दो मई से आवेदन, 1.20 लाख सीटों पर होगा एडमिशन
पटना व नालंदा जिले के 69 कॉलेजों में पारंपरिक विषयों में लगभग एक लाख 20 हजार एवं व्यावसायिक विषयों के लगभग 5555 सीटों पर एडमिशन लिए जाएंगे। एडमिशन प्रक्रिया 30 जून में पूरी हो जाएगी। इसके बाद कक्षाएं चार जुलाई से आरंभ होंगी। पटना व नालंदा जिले के 26 अंगीभूत कॉलेज एवं संबंधन प्राप्त 43 निजी कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया विश्वविद्यालय की ओर से दो मई से आरंभ होंगे।
जागरण संवाददाता, पटना। पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) ने नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एडमिशन की प्रक्रिया अगले माह यानी दो मई से शुरू कर देगा। एक साथ ग्रेजुएशन नियमित व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए प्रक्रिया दो मई से आरंभ होंगे।
इसमें पटना व नालंदा जिले के 69 कॉलेजों में पारंपरिक विषयों में लगभग एक लाख 20 हजार एवं व्यावसायिक विषयों के लगभग 5555 सीटों पर एडमिशन लिए जाएंगे। एडमिशन प्रक्रिया 30 जून में पूरी हो जाएगी। इसके बाद कक्षाएं चार जुलाई से आरंभ होंगी।
पटना व नालंदा जिले के 26 अंगीभूत कॉलेज एवं संबंधन प्राप्त 43 निजी कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया विश्वविद्यालय की ओर से दो मई से आरंभ होंगे। इसमें ऑनलाइन आवेदन यूनिवर्सिटी के वेबसाइट https://admission.ppuponline.in/ पर जाकर करना होगा।
विश्वविद्यालय की ओर से मेधा सूची के अनुसार चार राउंड में आनलाइन कटऑफ जारी किए जाएंगे। इसके आधार पर कालेजों में एडमिशन होंगे। एडमिशन प्रक्रिया जून में खत्म हो जायेग। जुलाई से शैक्षणिक सत्र आरंभ होंगे।
अल्पसंख्यक कॉलेज में एडमिशन की भी होगी निगरानी
अल्पसंख्यक कॉलेजों को भी विश्वविद्यालय की ओर से तय समय-सीमा के भीतर ही एडमिशन लेने होंगे। एडमिशन प्रक्रिया संबंधित कॉलेज की ओर से ही संचालित होंगे। यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी। इसकी पूरी सूचनाएं समय-समय पर विश्वविद्यालय प्रशासन को देनी होगी।विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से निर्धारित समय सीमा के बाद वह नामांकन नहीं ले सकेंगे। मापअप राउंड कालेजों में होंगी संचालित पीपीयू की ओर से निर्धारित चार राउंड की एडमिशन प्रक्रिया होगी।
इसके बाद जिन-जिन कॉलेजों में सीटें बची होंगी, वहां एडमिशन प्रक्रिया मॉपअप राउंड से होगा। इसके लिए पीपीयू की ओर से ही समय निश्चित किये जाएंगे। इसके बाद कॉलेज खाली सीटों के विरूद्ध आवेदन लेकर कटआफ के अनुसार एडमिशन लेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।पटना जिला में अंगीभूत कॉलेजों में सीटें
- कला- 26286
- विज्ञान- 20080
- कॉमर्स एकाउंट- 6335
- कॉमर्स कॉरपोरेट- 112
नालंदा जिला में अंगीभूत कॉलेजों में सीटें
- कला- 7196
- विज्ञान- 4761
- कॉमर्स एकाउंट- 941
- कॉमर्स कॉरपोरेट- 00
पटना जिला में निजी कॉलेजों में सीटें
- कला- 12845
- विज्ञान- 8970
- कॉमर्स एकाउंट- 5410
- कॉमर्स कॉरपोरेट- 160
नालंदा जिले में निजी कॉलेजों में सीटें
- कला- 13105
- विज्ञान- 9486
- कॉमर्स एकाउंट- 3700
- कॉमर्स कॉरपोरेट- 00
- ये भी पढ़ें- Kendriya Vidyalaya में पहली कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 20 अप्रैल को जारी होगी मेधा सूची