पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी: वोकेशनल कोर्स में नामांकन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, शिक्षा विभाग से मिली अनुमति
Patliputra University बिहार में पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स के लिए नामांकन की प्रक्रिया जल्द आरंभ होगी। स्नातक रेगुलर में नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय द्वारा एडमिशन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द तैयार कर लिए जाएंगे। इसके लिए पांच हजार से अधिक सीट निर्धारित है।
जागरण संवाददाता, पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने स्नातक नियमित में नामांकन पूरा होने के साथ ही अब व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया की तैयारी आरंभ कर दी है। सत्र 2024-25 में नामांकन लेने की स्वीकृति मिलने के साथ ही कुलपति प्रो. आरके सिंह ने डीएसडब्ल्यू प्रो. एके नाग को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
अब जल्द ही नामांकन कार्यक्रम तैयार कर ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। बीसीए, बीबीए, बीएमएस एवं अन्य सभी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए सीट निर्धारण एवं पढ़ाई प्रारंभ करने की प्रक्रिया विवि के स्तर पर ही होगी।
इसके तहत बीबीए, बीसीए एवं बीएमएस में सीट को लेकर एआइसीटीई की मान्यता का अक्षरश: पालन करना है। नामांकन वर्ष 2023-24 में मिले सीटों एवं विषयों में ही लिए जाएंगे।
पांच हजार से अधिक सीट है निर्धारित
Bihar News : गुरुजी ही नहीं.. अधिकारियों के लिए भी ड्यूटी असाइन, बिहार शिक्षा विभाग का आ गया नया फरमान