Move to Jagran APP

पटना से आनंद विहार और नई दिल्ली के लिए चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, एक क्लिक में पढ़ें टाइमिंग और रूट

पटना से आनंद विवार के लिए दो नई स्पेशल ट्रेनों (Patna Anand Vihar Special Train) का परिचाल किया जाएगा। एक ट्रेन 1 अगस्त और दूसरी ट्रेन 3 अगस्त से चलाई जाएगी। वहीं पटना-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन दो अगस्त से 30 सितंबर तक चलाई जाएगी। इस ट्रेन को प्रत्येक गुरुवार को नहीं चलाया जाएगा।

By Niraj Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 23 Jul 2024 09:39 AM (IST)
Hero Image
पटना से आनंद विहार और नई दिल्ली के लिए चलेगी नई स्पेशल ट्रेन (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, पटना। पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन आगामी एक अगस्त से चलाई जाएगी। यह ट्रेन एक अगस्त से 29 सितंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन 22.20 बजे पटना से चलेगी, जो अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब दो अगस्त से 30 सितंबर तक चलाई जाएगी। इस ट्रेन को प्रत्येक गुरुवार को नहीं चलाया जाएगा। यह ट्रेन पटना से 20.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 12.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन तीन अगस्त से चलाई जाएगी। जो 28 सितंबर तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन पटना से 22.20 बजे आनंद विहार के लिए रवाना होगी, जो अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

पटना जंक्शन से 23.10 बजे रवाना हुई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

सावन का आगमन होते ही पूरे वातावरण में भक्ति की गूंज है। सोमवार को पटना जंक्शन से रात 23.10 बजे श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। ट्रेन रवाना होते ही भक्तों ने हर-हर महादेव की जय-जयकार लगाई। यह ट्रेन मोकामा, किउल, झाझा, जसीडीह होते हुए मधुपुर तक जाएगी।

जसीडीह में इस ट्रेन का समय 4.10 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन आगामी 20 अगस्त तक चलाई जाएगी। इससे देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होने की उम्मीद की जा रही है।

श्रावमी मेला स्पेशल ट्रेन का वापसी रूट

वापसी में यह गाड़ी प्रतिदिन मधुपुर से 05.00 बजे खुलेगी। ट्रेन 05.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी और 12.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। पटना-आसनसोल मेला स्पेशल ट्रेन आज से पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 23 जुलाई से प्रारंभ होगी। यह ट्रेन आगामी 20 अगस्त तक चलाई जाएगी। इस ट्रेन को सप्ताह में दो दिन चलाने का निर्णय लिया गया है।

ट्रेन प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को पटना से 01.15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन 06.20 बजे जसीडीह रुकते हुए 08.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी। इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 08, द्वितीय श्रेणी के चेयर कार के 04 कोच होंगे।

यह ट्रेन अप एवं डाउन में पटना साहिब, राजेन्द्रनगर, फतुहा,खुसरुपुर, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, बड़हिया, लखीसराय, किउल, जमुई एवं झाझा स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी।

ये भी पढ़ें- महादेवशाल धाम में रुकेंगी 18 ट्रेनें, श्रावणी मेले को लेकर रेलवे का फैसला; देखें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें- पटना-आसनसोल और गोरखपुर-देवघर समेत 3 नई ट्रेनों का होगा परिचालन, जान लीजिए रूट और टाइमिंग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।