Patna Aqi: पटना में इस वर्ष 36 दिन प्रदूषण का स्तर रहा खतरनाक, पढ़ें अपने-अपने इलाके का AQI
बिहार की राजधानी पटना में भी प्रदूषण से लोगों का बुरा हाल है। पटना के कई इलाकों में AQI लेवल काफी हाई हो गया है। शहर में 81 दिन प्रदूषण की मात्रा खराब रिकार्ड की गई। 109 दिन राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति मध्यम रही एवं 76 दिन इसे संतोषजनक रिकार्ड किया गया। लोगों को मास्क पहनकर बाहर निकलने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
By Niraj KumarEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Wed, 15 Nov 2023 10:32 AM (IST)
नीरज कुमार, पटना। मौसम के करवट बदलने के साथ ही राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति काफी गंभीर हो गई है। इस वर्ष अब तक राजधानी में 36 दिन वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब रही। दो दिन तो राजधानी की स्थिति काफी गंभीर दर्ज की गई। शहर में 81 दिन प्रदूषण की मात्रा खराब रिकार्ड की गई। 109 दिन राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति मध्यम रही एवं 76 दिन इसे संतोषजनक रिकार्ड किया गया। इस वर्ष अब तक मात्र दस दिन ही राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति अच्छी रही है।
सात वर्षों में 2018 में सबसे ज्यादा दिन खराब रही स्थिति
वर्ष-ज्यादा प्रदूषित दिन2017 -85 दिन प्रदूषण
2018-108 दिन प्रदूषण2019 -57 दिन प्रदूषण
2020 -31 दिन प्रदूषण2021 -32 दिन प्रदूषण2022 -102 दिन प्रदूषण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।