Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा की 14 सीटों के लिए 563 सेक्टर में बंटा पटना जिला, DM और SSP ने पदाधिकारियों को किया प्रतिनियुक्त

    पटना जिले में आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 5665 मतदान केंद्रों को 563 सेक्टरों में बांटा गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को नियुक्त किया है जो मतदान केंद्रों की निगरानी करेंगे और चुनाव आयोग के नियंत्रण में कार्य करेंगे। सेक्टर अधिकारी मतदान से पहले और बाद में सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेंगे।

    By Pawan Mishra Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 25 Aug 2025 09:02 PM (IST)
    Hero Image
    विधानसभा की 14 सीटों के लिए 563 सेक्टर में बंटा पटना जिला

    जागरण संवाददाता, पटना। जिले की 14 विधानसभा सीटों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त मतदान से कराने के लिए जिले के 5665 मतदान केंद्रों को 563 सेक्टर में बांटा गया है। सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम व एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने सभी 563 सेक्टर के लिए प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामान्यत: 10 मतदान केंद्रों पर एक सेक्टर पदाधिकारी तैनात किया गया है। ये सेक्टर पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति तिथि से निर्वाचन परिणाम घोषित होने तक केंद्रीय निर्वाचन आयोग के नियंत्रण में कार्य करेंगे।

    इनकी प्रतिनियुक्ति इस प्रकार की गई है कि एक से दो घंटे में सभी मतदान केंद्रों तक पहुंच सकें। मतदान के दिन कम से कम सात दिन पूर्व उन्हें विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी की शक्ति प्रदत्त की जाएगी।

    निर्वाचन प्रक्रिया की अहम कड़ी हैं सेक्टर पदाधिकारी:

    डीएम ने कहा कि मतदान पूर्व से मतदान व उसके बाद तक सेक्टर पदाधिकारियों के उत्तरदायित्व व कर्तव्य निर्धारित हैं। सेक्टर पदाधिकारी की आंखों से ही हम पूरी निर्वाचन प्रक्रिया की निगरानी करते हैं। वे राजनीतिक दलों, मतदान दल, पीठासीन पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी-जिला निर्वाचन पदाधिकारी के मध्य की कड़ी हैं। अधिसूचना पूर्व से समाप्ति तक निर्वाचन प्रबंधन के लिए वे उत्तरदायी हैं।

    सेक्टर पदाधिकारियों की जिम्मेदारी:

    मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं (एएमएफ) की उपलब्धता, प्रचार-प्रसार, बूथ के पहुंच पथ का निरीक्षण एवं सुझाव, ईवीएम-वीवीपैट जागरूकता, संपर्क संख्या प्राप्त करना, लगातार बैठकें करना, मतदाताओं में विश्वास निर्माण, मतदान केंद्र व मतदान दल का मोबाइल नंबर प्राप्त करना, उत्कृष्ट संचार योजना, क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखना, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराना, माक पोल का संचालन आदि उनकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।

    विधानसभा मतदान केंद्रों की संख्या सेक्टर पदाधिकारी नियुक्त
    मोकामा 342 38
    बाढ़ 349 38
    बख्तियारपुर 351 35
    दीघा 501 47
    बांकीपुर 422 42
    कुम्हरार 435 32
    पटनासाहिब 405 37
    फतुहा 350 37
    दानापुर 409 41
    मनेर 406 48
    फुलवारीशरीफ 459 41
    मसौढ़ी 443 42
    पालीगंज 369 40
    बिक्रम 424 45