Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar UP Delhi Bus Fare: त्योहारी सीजन के लिए बसों का किराया तय, मिलेगा स्पेशल डिस्काउंट

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 08:59 PM (IST)

    बिहार सरकार ने त्योहारी सीजन के लिए पटना से दिल्ली यूपी झारखंड हरियाणा और पश्चिम बंगाल के लिए सस्ती बस सेवा शुरू की है। एसी बसों पर 619 रुपये तक और नॉन-एसी बसों पर 394 रुपये तक की छूट दी जा रही है। यात्री बीएसआरटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं। यह सेवा 20 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी।

    Hero Image
    त्योहारी सीजन के लिए बसों का किराया तय, मिलेगा स्पेशल डिस्काउंट

    जागरण संवाददाता, पटना। राज्य सरकार ने त्योहारी सीजन के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) पीपीपी मोड में 50-60 सीटों की क्षमता वाली एसी, नॉन-एसी और एसी स्लीपर बसों का संचालन करने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये बसें बिहार से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा और पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों के लिए चलेंगी। सरकार ने यात्रियों को राहत देते हुए बस किराया पर रियायत देने का फैसला किया है।

    पटना से दिल्ली का किराया

    पटना से दिल्ली के लिए एसी बस के किराए पर सरकार 619 रुपये सब्सिडी वहन करेगी। एसी बस का कुल किराया 1,873 रुपये है, जिसमें यात्री मात्र 1,254 रुपये देंगे।

    इसी तरह, नॉन-एसी बस के किराए पर सरकार 394 रुपये छूट के रूप में देगी और यात्रियों को 1,133 रुपये किराया का भुगतान करना होगा, जबकि बस का वास्तविक किराया 1,527 रुपये निर्धारित किया गया है।

    वहीं, एसी स्लीपर बस के कुल किराए पर सरकार 919 रुपये छूट देगी। बस का किराया 2,812 रुपये है, जिसमें यात्री 1,893 रुपये देंगे ।

    त्योहारी सीजन में मिलेगा यात्रियों को सस्ता सफर

    त्योहारी सीजन में भागलपुर-अंबाला रूट के लिए एसी स्लीपर बस के किराए पर सरकार 1,113 रुपये छूट देगी। बस का कुल भाड़ा 3,603 रुपये है, जिसमें से यात्रियों को मात्र 2,490 रुपये का भुगतान करना होगा।

    इसी तरह नॉन-एसी बस के लिए 632 रुपये की छूट तय की गई है और यात्रियों को 1490 रुपये किराया देना होगा, जबकि बस का कुल भाड़ा 2,122 रुपये है।

    पांच राज्यों के लिए सस्ती बस सेवा

    • दिल्ली: अररिया, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा, गया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, पटना, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान और सुपौल से बसें उपलब्ध होंगी।
    • हरियाणा: अररिया, पूर्णिया, मधुबनी, गया, मुजफ्फरपुर, पटना-अंबाला, गुरुग्राम और पानीपत के लिए बसें चलेंगी।
    • झारखंड: आरा, बिहारशरीफ, पटना, पूर्णिया-बोकारो, धनबाद, रांची, डाल्टनगंज, गुमला और हजारीबाग के लिए बस सेवा।
    • उत्तर प्रदेश: छपरा, देवरिया, गया, किशनगंज, पटना-बलिया, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखनऊ, सारनाथ और वाराणसी के लिए बसें।
    • पश्चिम बंगाल: औरंगाबाद, बेगूसराय, बेतिया, छपरा, फारबिसगंज, गया, गोपालगंज, हिसुआ, जोगबनी, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, पटना, ठाकुरगंज और वजीरगंज से कोलकाता, सिलीगुड़ी और दुर्गापुर के लिए बसें। इन सभी शहरों से बसों का परिचालन रोजाना किया जाएगा।

    शुरू हुई टिकट बुकिंग

    यात्रियों की सुविधा के लिए सोमवार से बीएसआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://bsrtc.bihar.gov.in पर टिकट बुकिंग शुरू हो गई। इससे 20 सितंबर से 30 नवंबर 2025 के बीच दुर्गापूजा, दीपावली और छठ जैसे त्योहारों पर घर लौटने वाले दूसरे प्रदेश में रहने वाले बिहारवासियों को सुरक्षित और सस्ती यात्रा मिलेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner