Bihar News: डीईओ रजनीकांत की पत्नी पर भी कसा शिकंजा, दरभंगा में चला रही स्कूल
बेतिया के भ्रष्ट डीईओ रंजनीकांत प्रवीण और उनकी पत्नी सुषमा कुमारी पर एसवीयू का शिकंजा कसा है। जांच में पत्नी के नाम पर दरभंगा में चल रहे स्कूल में करोड़ों के निवेश का खुलासा हुआ है। रंजनीकांत के ठिकानों पर छापेमारी में नकदी और जमीन के कागजात मिले थे। सात महीने बाद आत्मसमर्पण करने पर रंजनीकांत से पूछताछ की गई जिसके बाद पत्नी की भूमिका सामने आई।
राज्य ब्यूरो, पटना। बेतिया के भ्रष्ट तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) रंजनीकांत प्रवीण के साथ अब उनकी पत्नी सुषुमा कुमारी पर भी शिकंजा कस गया है। विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) की जांच में डीईओ की पत्नी के जरिये काली कमाई के करोड़ों रुपये निवेश करने की जानकारी सामने आई है।
दरभंगा में पत्नी के द्वारा चलाए जा रहे बिडला ओपेन माइंड स्कूल में करोड़ों रुपये के निवेश के साक्ष्य मिले हैं। यह राशि स्कूल की आधारभूत संरचना, वाहन और अन्य सामग्री में खर्च की गई थी। एसवीयू को यह जानकारी रजनीकांत से पूछताछ के बाद मिली है।
इस वर्ष जनवरी में मारा गया था छापा:
विशेष निगरानी इकाई ने इस वर्ष 23 जनवरी को बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों पर छापा मारा था। इस कार्रवाई के दौरान रजनीकांत के बेतिया आवास से 54.62 लाख रुपये, जबकि मधुबनी स्थित किराये के मकान से 3.55 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे।
जांच के दौरान अभियुक्त के पास से उनके और उनकी पत्नी के नाम कुल 17 जमीन के दस्तावेज मिले थे। जमीन की कीमत करीब दो करोड़ 45 लाख 92 हजार रुपये से अधिक पाया गया था।
सात महीने की फरारी के बाद आत्मसमर्पण:
एसवीयू की इस कार्रवाई के बाद रजनीकांत प्रवीण लगातार फरार चल थे। वे सात महीनों का फरार रहे। जिसके बाद एसवीयू ने उनकी गिरफ्तारी और कुर्की जब्ती के लिए विशेष निगरानी कोर्ट से वारंट और कुर्की जब्ती आदेश प्राप्त किया। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की गई।
एवीयू की दबिश को देखते हुए इस महीने 13 तारीख को रजनीकांत ने आत्मसमर्पण कर दिया। जिसके बाद इन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर इनसे विशेष निगरानी के जांचकर्ता ने इनके और इनकी पत्नी के पास से बरामद नकद, जमीन और दरभंगा में चलाए जा रहे करोड़ों के निवेश वाले बिडला ओपेन माइंड स्कूल के बारे में पूछताछ की गई।
अब रामपुरवा स्थित स्कूल की संपत्ति की जांच:
जिसमें यह प्रमाण मिले कि तत्कालीन ईडीओ रजनीकांत प्रवीण ने अवैध ढ़ंग से कई चल-अचल संपत्ति बनाई है। इनकी पत्नी सुषमा भी इनके भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। जिसके बाद विशेष निगरानी इकाई ने रजनीकांत प्रवीण के बगहा स्थित रामपुरवा के विद्यालय की परिसंपत्तियों का आकलन करते हुए अन्य बिंदुओं पर जांच शुरू की जा रही है। सूत्रों की माने तो इनकी पत्नी पर भी अब एसवीयू का शिकंजा कसेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।