Patna Crime: जमीन विवाद में हुई थी JDU नेता की हत्या, सात आरोपी गिरफ्तार; 14 लाख में दी थी मारने की सुपारी
पटना के पुनपुन थाना क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता सह जदयू नेता सौरभ पटेल की हत्या के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने सौरभ के दोस्त को भी गोली मारकर घायल कर दिया था। सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी ने बताया कि सौरभ की हत्या भूमि विवाद में हुई थी। अविनाश दीपक कुमार और शशि रंजन ने 14 लाख रुपये में सुपारी दी थी।
जागरण संवाददाता, पटना। पुनपुन थाना क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता सह जदयू नेता सौरभ पटेल की हत्या और उनके दोस्त मुनमुन चौधरी को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने सात आरोपितों को दबोच लिया।
इनकी पहचान पिपरा निवासी शशिरंजन कुमार, परसाबाजार निवासी अविनाश कुमार उर्फ राइफल, गोपालपुर निवासी पप्पू कुमार, विक्की कुमार उर्फ होंदा, सत्यम कुमार झा, दीपक कुमार और श्याम नारायण सिंह के रूप में हुई है।
इनके पास से पिस्टल, तीन मैग्जीन, 16 कारतूस, कट्टा और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई। सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी ने बताया कि सौरभ की हत्या भूमि विवाद में हुई थी। इसके लिए अविनाश, दीपक कुमार और शशि रंजन ने जमीन कारोबार में घाटा होने के कारण 14 लाख रुपये में सौरभ की सुपारी दी थी।
विक्की के माध्यम से शूटरों ने वारदात को अंजाम दिया। श्याम घटनास्थल पर नहीं था, लेकिन उसके घर से कट्टा बरामद हुआ।
साजिशकर्ताओं ने पैमार गांव स्थित एक भूखंड को बेचकर पप्पू को सुपारी के 14 लाख रुपये दिए थे।
पप्पू ने विक्की के जरिये तीन शूटरों को सौरभ की तस्वीर और सात लाख रुपये दिए थे।
हथियार भी पप्पू ने ही मुहैया कराया था।