Patna Crime: नंगा करके पीटा फिर पेशाब पीने को किया मजबूर; कर्ज का ब्याज न चुकाने पर महादलित महिला से दरिंदगी
पटना के एक गांव में सूदखोर दबंगों ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दीं। पति द्वारा लिए गए 15 सौ रुपये कर्ज का ब्याज नहीं चुका पाने पर महादलित महिला को निर्वस्त्र कर पीटा गया। इससे भी मन नहीं भरा तो उसे मूत्र पीने को विवश किया गया। पीड़िता के बयान के आधार पर गांव के ही पिता-पुत्र पर नामजद समेत छह के खिलाफ प्राथमिकी की गई है।
By Gautam Kumar(Fathua)Edited By: Mohit TripathiUpdated: Mon, 25 Sep 2023 01:15 AM (IST)
Patna Crime News । संवाद सूत्र, खुसरूपुर (पटना): बिहार की राजधानी पटना के एक गांव में सूदखोर दबंगों ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दीं। पति द्वारा लिए गए मात्र 15 सौ रुपये कर्ज का ब्याज नहीं चुका पाने पर महादलित महिला को निर्वस्त्र कर पीटा गया। इससे भी मन नहीं भरा तो उसे मूत्र पीने को विवश कर दिया।
शनिवार की रात इस घटना के बाद रविवार को स्थानीय थाने में पीड़िता के बयान पर गांव के ही पिता-पुत्र पर नामजद और चार अज्ञात पर प्राथमिकी की गई है।
मामले पर क्या बोले पुलिस अधिकारी
एसडीपीओ फतुहा सियाराम यादव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सभी घर छोड़कर फरार हैं। महिला का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया जा रहा है। महिला का सिर फटा है। शरीर में भी कई जगह चोट के निशान हैं।पीड़िता ने आवेदन में क्या बताया
पीड़ित महिला की ओर से खुसरूपुर थाने को दिए आवेदन के अनुसार, शनिवार की रात दस बजे वह घर से बाहर चापाकल से पानी लेने निकली थी। अचानक वहां प्रमोद सिंह और उसका बेटा अंशु कुमार आ धमका। गाली गलौज करते हुए उन्होंने कहा कि तुम्हारे पति को बंधक बना कर रखे हैं। चलकर मिल लो, नहीं तो उसकी हत्या कर देंगे।
पति की खातिर उनके साथ चल दी। प्रमोद सिंह के दरवाजे पर पहुंची तो देखा कि वहां चार और लोग मौजूद है। वह चारों को पहचानती है, लेकिन नाम नहीं जानती। सभी बदमाश मुझे देखते ही टूट पड़े और बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया। साथ ही निर्वस्त्र कर अमानवीय कृत्य किया।
किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर नग्न अवस्था में ही घर की ओर भागी। रास्ते में भैंसुर मिले, जो घर ले गए। बाद में पता चला कि बदमाशों ने पति को बंधक बनाने वाली बात उसके साथ अमानवीय कृत्य करने के लिए कही थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।