Move to Jagran APP

Patna Crime: बाढ़ NTPC में घुसे हुए थे 8-10 चोर, पुलिस पहुंची तो कर दी फायरिंग; जवाबी कारवाई में...

बाढ़ एनटीपीसी के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के एनटीपीसी से तांबे का केबल चोरी करते हुए 26 फरवरी की सुबह दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी अपराजित लोहान ने मीडिया को बताया कि एनटीपीसी थाना में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने घर जाने के क्रम में देखा कि 8-10 लोग एनटीपीसी के अंदर घुसकर तांबे का केबल चोरी कर रहे हैं।

By braj kishore singh Edited By: Prateek Jain Updated: Tue, 27 Feb 2024 04:00 AM (IST)
Hero Image
Patna: बाढ़ NTPC में घुसे हुए थे 8-10 चोर, पुलिस पहुंची तो कर दी फायरिंग; जवाबी कारवाई में दो गिरफ्तार
संवाद सहयोगी, बाढ़ (पटना)। बाढ़ एनटीपीसी के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के एनटीपीसी से तांबे का केबल चोरी करते हुए 26 फरवरी की सुबह दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनपर आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

एएसपी अपराजित लोहान ने मीडिया को बताया कि एनटीपीसी थाना में तैनात महिला पुलिस कर्मी ने घर जाने के क्रम में देखा कि 8-10 लोग एनटीपीसी के अंदर घुसकर तांबे का केबल चोरी कर रहे हैं। महिला पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इसकी सूचना थानाध्यक्ष एनटीपीसी को दी।

दोनों ओर से हुई फायिंरग

इसके बाद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर चोरों को पकड़ने का प्रयास किया, तभी बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गई।

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में दो राउंड फायरिंग की कर खदेड़कर दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य फरार हो गए।

पकड़े गए अभियुक्त में पास से 3 बंडल तांबे का तार और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। इसके बाद अपराधी भागने लगे। घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही हैं।

बिना लाइसेंस चला रहे ऑटो, 34 वाहन जब्त

पटना। शहर में नो पार्किंग में ऑटो और ई-रिक्शा खड़ा कर सवारी उतारने-बैठाने और बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। दूसरे दिन ऐसे 34 चालकों पर कार्रवाई की गई और उनके आटो व ई-रिक्शा को जब्त कर लिया गया।

इसके पूर्व 37 ऑटो और ई-रिक्शा को जब्त किया गया था। सोमवार को ट्रैफिक पुलिस मछुआ टोली, खजांची रोड और मखनियाकुआं में जांच अभियान चलाया। इस दौरान कई ऑटो और ई-रिक्शा चालक कार्रवाई की डर से रास्ता ही बदल दिए। इसके पूर्व स्टेशन गोलंबर पर अभियान चलाया गया था। ट्रैफिक पुलिस जगह बदल बदलकर ऐसे चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें -

Bihar News: बालू माफिया लगा रहे हैं नीतीश सरकार को करोड़ों का चूना! इन पांच जिलों के खनन अधिकारियों को मिली कड़ी चेतावनी

Bihar Teacher News: शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट में मिली बड़ी जीत, नीतीश सरकार को लगा जोरदार झटका

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।