Patna Crime: खुसरूपुर में ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट, बदमाशों ने दुकानदार को किया घायल; दुकान से कुछ दूरी पर ही है थाना
नगर में बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार को करीब साढ़े तीन बजे दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चार बदमाश हथियारों के साथ स्टेशन रोड के अलंकार ज्वेलरी शॉप में घुसे और दुकानदार व ग्राहक को अपने कब्जे में ले लिया। दुकान की तिजोरी एवं काउंटर से लाखो रुपए के सोनेचांदी की जेवरात लूटकर झोले में भरकर हथियार लहराते फरार हो गए।
संवाद सूत्र, खुसरूपुर। नगर में बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार को करीब साढ़े तीन बजे दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चार बदमाश हथियारों के साथ स्टेशन रोड के अलंकार ज्वेलरी शॉप में घुसे और दुकानदार व ग्राहक को अपने कब्जे में ले लिया।
दुकान की तिजोरी एवं काउंटर से लाखों रुपए के सोने, चांदी की जेवरात लूटकर झोले में भरकर हथियार लहराते फरार हो गए। दुकानदार के मुताबिक, करीब तीस से चालीस लाख रूप की ज्वैलरी अपराधियों ने लूट ली। लूटपाट का विरोध करने पर दुकानदार राजू कुमार को हथियार के बट से मारकर जख्मी कर दिया।
कारोबारियों में डर का माहौल
घटनास्थल खुसरूपुर थाना से कुछ ही दूरी पर है। घायल दुकानदार को पीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की तफतीश में जुट गई है।पुलिस की एक टीम आरोपियों की तलाश में है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद से नगर के कारोबारियों में डर का माहौल व्याप्त हो गया है। बताया जाता है कि अपराधी पूरब दिशा से गली के रास्ते आए और उस रास्ते से ही निकल गए।
विदित हो कि पिछले माह 24 दिसंबर को भी अपराधियों ने तगादा कर लौट रहे नगर के कारोबारी और मुंशी से गन प्वाइंट पर आठ लाख रुपए लूट लिए थे। इस मामले में अभी तक पुलिस की हाथ खाली हैं। अब दिनदहाड़े इस बड़ी लूट की घटना ने पुलिस के समक्ष एक चुनौती पेश की है।
यह भी पढ़ें -Bihar Teacher News: DLED पास अभ्यर्थियों को KK Pathak ने दी खुशखबरी, कहा- चिंता मत कीजिए बस मेहनत...
गिर जाएगी नीतीश की सरकार! BJP के दिग्गज नेता ने बता दिया JDU का फ्यूचर, बोले- ज्यादा दिन साथ नहीं रहेंगे MLA-MP
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।