Move to Jagran APP

Patna Diesel Bus: पटना शहर के बस मालिकों को बड़ी राहत, डीजल वाहन पर रोक 10 सितंबर तक के लिए हटी

Patna News पटना नगर निगम और दानापुर खगौल एवं फुलवारीशरीफ नगर परिषद् क्षेत्र में डीजल चालित बस/मिनी बस के परिचालन पर 1 सितंबर 2024 से प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया था। परिवहन सचिव ने बताया कि विभिन्न स्कूल संगठनों द्वारा प्राप्त आवेदनों पर विचार करते हुए 10 सितंबर तक कार्रवाई स्थगित करने का निर्देश दिया गया है। इस फैसले से बस मालिकों को राहत मिली है।

By Kumar Rajat Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 31 Aug 2024 03:52 PM (IST)
Hero Image
पटना में डीजल बस पर लगी रोक हटी (जागरण)
जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पटना नगर निगम और दानापुर, खगौल एवं फुलवारीशरीफ नगर परिषद् क्षेत्र में डीजल चालित बस/मिनी बस के परिचालन पर 1 सितंबर 2024 से प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया था।

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न स्कूल संगठनों द्वारा प्राप्त आवेदनों पर विचार करते हुए 10 सितंबर तक कार्रवाई स्थगित करने का निर्देश संयुक्त आयुक्त सह सचिव क्षेत्रीय प्राधिकार, पटना एवं जिला परिवहन पदाधिकारी पटना को दिया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।