Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IAS Chandrashekhar Singh: पटना के DM साहब का बड़ा एक्शन, 10 BCO का वेतन रोका; पैक्सों पर होगी FIR

पटना जिले के डीएम चंद्रशेखर सिंह इन दिनों एक्शन में नजर आ रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को धान अधिप्राप्ति एवं सीएमआर आपूर्ति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कई प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों की लापरवाही सामने आई। जिसपर डीएम साहब नाराज हो गए। उन्होंने तुरंत 10 बीसीओ का वेतन रोक दिया। साथ ही पैक्सों पर FIR दर्ज करने का निर्देश दिया।

By Vyas Chandra Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 17 Jul 2024 12:03 PM (IST)
Hero Image
पटना के जिला अधिकारी आईएएस चंद्रशेखर सिंह (फोटो- जागरण)

जागरण संवाददाता, पटना। धान खरीद एवं सीएमआर आपूर्ति में लापरवाही बरतने वाले 10 प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के वेतन पर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने रोक लगा दी है। उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। उन्होंने असहयोगी रवैया अपनाने वाले पैक्सों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश भी दिया है।

डीएम खरीफ विपणन मौसम 2023-24 के तहत धान अधिप्राप्ति एवं सीएमआर आपूर्ति में प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कुल क्रय, समतुल्य सीएमआर, कुल लाट, सीएमआर आपूर्ति का लक्ष्य, अबतक सीएमआर आपूर्ति एवं एसएफसी से पैक्स को भुगतान आदि की समीक्षा की।

31 जुलाई तक शत-प्रतिशत सीएमआर का हो गिराव

मसौढ़ी अनुमंडल के धनरुआ व मसौढ़ी, पालीगंज के बिक्रम, पालीगंज तथा दुल्हिनबाजार, पटना सदर के संपतचक एवं दानापुर अनुमंडल में बिहटा, नौबतपुर, दानापुर एवं मनेर प्रखंडों में सीएमआर आपूर्ति की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। डीएम ने इन प्रखंडों के बीसीईओ का वेतन अगले आदेश तक रोकते हुए स्पष्टीकरण का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने एसएफसी को 31 जुलाई तक शत-प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंडों में पैक्स से समन्वय कर सीएमआर गिराव में तेजी लाएं, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एसडीओ को निर्देश दिया कि जो भी पैक्स सीएमआर आपूर्ति में शिथिलता बरत रहे हैं, सहयोग नहीं कर रहे, उन सबकी जांच कर एफआइआर कराएं।

लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल नहीं करने वाले पैक्सों एवं मिलर पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें काली सूची में डाला जाएगा। साथ ही अगले वर्ष से भी उन्हें काम से वंचित रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: अंदर ही अंदर लालू के साथ 'खेला' कर रहे प्रशांत किशोर, 5 कद्दावर नेताओं को कर लिया अपनी साइड

ये भी पढ़ें- QR Code से यात्री का काम होगा आसान, ट्रेनों में TTE नहीं कर सकेंगे मनमानी; ये है रेलवे का नया प्लान