Move to Jagran APP

Patna News: शहर के इन रूटों पर सड़कों और चौराहों से हटाया जाएगा अतिक्रमण, शुरू हुआ अभियान

पटना शहर से अतिक्रमण हटाने के लिए अतिक्रमण हटाओ टीम द्वारा अनूठी पहल शुरू की गई है। शहर के 6 रूटों पर अतिक्रमण हटाओ टीम सुबह 10 बजे से रात के 8 बजे तक घूमेगी। इस दौरान अतिक्रमण प्रभारी एवं अतिक्रमण की टीम रूट वार निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाएगी। साथ ही अतिक्रमण करने वालों का सामान भी जब्त किया जाएगा।

By Mritunjay Mani Edited By: Divya Agnihotri Updated: Thu, 14 Nov 2024 03:10 PM (IST)
Hero Image
शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने में जुटी टीम
जागरण संवाददाता, पटना। पटना नगर निगम ने शहर की मुख्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने को अनूठी पहल शुरू की है। नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर के निर्देश पर बुधवार से छह रूटों पर अतिक्रमण हटाओ टीम घूमने लगी। सुबह के 10 बजे से रात आठ बजे के बीच अतिक्रमण हटाओ टीम लगातार निरीक्षण करके सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करेंगी।

अतिक्रमण हटाओ टीम द्वारा सड़क के ब्लैक टॉप पर अतिक्रमण करने वालों की सामग्री को जब्त की जा रही है। इसके साथ ही अतिक्रमणकारियों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है। इस दौरान कई ठेले जब्त किए गए तथा फुटपाथी दुकानदारों को हटाया गया। चयनित रूटों में पटना जंक्शन, नेहरूपथ, बारिंग कैनाल रोड को शामिल किया गया है।

पटना नगर निगम ने अंचलवार टीम का गठन किया है। इसमें अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी, अतिक्रमण प्रभारी शामिल किए गए हैं। टीम को आवश्यक उपकरणों से लैस किया गया है। नगर आयुक्त ने निर्देश दिया है कि प्रतिदिन सुबह 10बजे से शाम के 8 बजे तक अपने अतिक्रमण प्रभारी एवं अतिक्रमण की टीम रूट वार अतिक्रमण हटाएगी।

इस दौरान सामग्री भी जब्त की जाएगी। संबंधित अंचल के राजस्व पदाधिकारी तथा नगर प्रबंधक को निर्देश दिया है कि अतिक्रमण हटाने, सड़कों के जियो टैग फोटो एवं वीडियो वाट्सएप ग्रुप में उपलब्ध कराते रहें।

प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर कई वर्षों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है। इसके बाद भी अतिक्रमण हटाने में सफलता नहीं मिली। सड़कों पर अतिक्रमण रहने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है तथा शहर की खूबसूरती पर भी असर पड़ता है।

अंचल स्तर पर अतिक्रमण हटाने के लिए निर्धारित रूट

नूतन राजधानी अंचल

  • डाक बंगला चौराहा, बुद्व मार्ग. जीपीओ गोलम्बर, पटना जंक्शन-चिरैयाटांड पुल के नीचे, एक्जीविशन रोड, न्यू डाकबंगला रोड होते हुए - डाकबंगला चौराहा तक।
पाटलीपुत्र अंचल

  • राजवंशी नगर हनुमान मंदिर, बेली रोड राजाबाजार ओवरब्रीज के नीचे, वापस लौटकर - पंत भवन होते हुए बोरिंग कैनाल रोड चौराहा , राजापुर पुल तक वापस, विकास भवन होते हुए-बेली रोड राजवंशी नगर हनुमान मंदिर तक।

कंकड़बाग अंचल 

  • कंकड़बाग टेम्पू स्टैंड, शालीमार स्वीटस, मेदांता अस्पताल, पाटलीपुत्र खेल परिसर होते हुए - कंकड़बाग टेम्पू स्टैण्ड तक।
बांकीपुर अंचल

  • ठाकुरबाड़ी रोड चौक, हथुआ मार्केट, खेतान मार्केट, भंवर पोखर मोड़, बारीपथ होते हुए-मछुआटोली, दिनकर चौराहा, नाला रोड, ठाकुरबाड़ी रोड चौक तक।
पटना सिटी अंचल

  • पटना सिटी चौक, अशोक राजपथ, मारूफगंज, मालसलामी, मोर्चा रोड, पटना साहिब स्टेशन, चौक शिकारपुर होते हुए-पटना सिटी चौक।
अजीमाबाद अंचल 

  • त्रिपोलिया, पश्चिम दरवाजा-सिटी चौक होते हुए वापस पश्चिम दरवाजा, त्रिपोलिया तक।
ये भी पढ़ें

बिहार STF की बड़ी कामयाबी, मुंगेर और सारण में किया मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़

Bihta International Airport: बिहटा में भूमि अधिग्रहण का विरोध, किसानों ने कहा- हम विकास के नहीं विनाश के....

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।