Patna Fake Shampoo: भारी छूट देकर नकली शैंपू बेच रहा था आगरा का युवक, बाल झड़ने पर महिलाओं ने काटा बवाल
Patna News राजधानी पटना में सड़क के किनारे भारी छूट देकर नकली शैंपू बेचने वाले आगरा के युवक को महिलाओं ने पकड़ लिया और जमकर बवाल काटा। देखते ही देखते मौके पर भीड़ लग गई और पुलिस भी वहां पहुंच गई। लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। दरअसल महिलाएं युवक से खरीदे गए शैंपू की राशि वापस मांग रही थीं।
जागरण संवाददाता, पटना। एसके पुरी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे छूट के नाम पर नकली शैंपू बेचने वाले दुकानदार को खरीदारी करने वाली महिलाओं ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसकी पहचान शादिर के रूप में हुई। वह मूल रूप से आगरा का रहने वाला है।
इधर, एसके पुरी थानेदार ने बताया कि मामला नकली सामग्री का है। आरोपित ने पूछताछ में यह भी बताया कि वह नकली शैंपू किस इलाके से लाता था। पटना सिटी में उस ठिकाने का सत्यापन किया जा रहा है।
शादिर बोरिंग रोड में कई दिनों से सड़क किनारे सेल लगाकर शैंपू बेच रहा था। वहां अन्य सामान भी था। मुनाफे के चक्कर में असली और ब्रांडेड शैंपू के नाम पर वह नकली शैंपू बेच रहा था। शैंपू पर छूट के झांसे में आकर लोग खरीदारी भी कर रहे थे।
SDM को दी गई मामले की जानकारी
इस संबंध में एसडीएम को भी सूचना दी गई है।डायल 112 विक्रेता को थाने ले गई
यह भी पढ़ें - Bihar Politics: लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त से राजद-कांग्रेस नेताओं में रार, एक-दूसरे पर फोड़ रहे हार का ठीकरा
Pappu Yadav : अचानक कटिहार पहुंच गए पप्पू यादव, अब इस बात पर अधिकारियों को खूब सुनाया; उगाही पर भी दिया बड़ा बयान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।