Patna Fire News : वर्दी फट गई लेकिन नहीं रुका काम... जिंदगी और मौत के बीच फंसे लोगों के लिए देवदूत बने फायर ब्रिगेड के जवान
Patna Fire News पटना जंक्शन के समीप स्थित होटल पाल में गुरुवार को हुई अगलगी की घटना में छह लोगों की मौत हो गई। इस दौरान आग की लपटों के बीच फंसे हुए लोगों को बचाने में फायर बिग्रेड के जवानों ने अपनी जान की बाजी लगा दी। इस दौरान इन्हें अपनी फिक्र बिल्कुल नहीं रही। इस दौरान एक महिला कर्मी की वर्दी भी फट गई।
जागरण संवाददाता, पटना। Patna Fire News : आग की लपटों के बीच जब लोग जिंदगी और मौत के बीच फंसे थे, तो फायर ब्रिगेड के जवान उनके लिए देवदूत बनकर आ गए। लोगों को सही-सलामत उस खतरे से बाहर निकालने को करीब पांच घंटे तक अनवरत जुटे रहे। यह उनकी तत्परता का ही फल रहा कि कई जिंदगी बचा ली गई, अन्यथा आंकड़ा कुछ और होता।
काम का साबित हुआ हाइड्रोलिक प्लेटफार्म
ऊंचे भवनों पर लगी आग पर काबू पाने और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में हाइड्रोलिक प्लेटफार्म भी काफी कारगर साबित हुआ। यह दर्जनों जान बचाने में सहायक हुआ।
पटना जंक्शन गोलंबर के पास चार मंजिला दो होटलों में आग के दौरान उसमें फंसे लोगों को जिस हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया, विभाग ने कुछ माह पूर्व ही उसकी खरीदारी की थी।
लोगों को बचाने के लिए लगा दी जान की बाजी
अग्निशमन विभाग के पास 52 मीटर, 42 मीटर और 32 मीटर का हाइड्रोलिक प्लेटफार्म है। इसके जरिए दमकल कर्मी पाल होटल के बहुमंजिला इमारत के अंदर जाकर लोगों को बचाया। हाइड्रोलिक प्लेटफार्म अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें इसमें दो इंजन लगे हैं।अग्निशमन कार्य के दौरान यदि एक इंजन खराब हो जाता है तो तुरंत दूसरे इंजन को चालू कर बचाव कार्य जारी रखा जा सकता है। बैटरी से भी इसका संचालन संभव है। इसके ऊपरी हिस्से में लगे केज की 500 किलो भार सहन करने की क्षमता है।बचाव कार्य के दौरान इस केज में एक साथ करीब आठ से नौ लोगों को एक साथ नीचे उतारा जा सकता है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के अधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंच गए थे।
डीजी शोभा ओहटकर स्वयं बचाव कार्य का नेतृत्व कर रही थीं। एक महिला कर्मी की वर्दी भी फट गई, पर वे इसकी परवाह किए बिना लोगों को बचाने में जुट रहीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।