Patna Firing: सब्जी मंडी में अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, तीन लोगों को लगी गोली; एक की हालत गंभीर
शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की पुनाईचक सब्जी मंडी में गांधी स्मारक के पास मंगलवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए। घायलों की पहचान सब्जी विक्रेता द्वय जितेंद्र कुमार अजय साह एवं ग्राहक गुंजन कुमार के रूप में हुई है। जितेंद्र के सीने में गोली लगी है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जागरण संवाददाता, पटना। शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की पुनाईचक सब्जी मंडी में गांधी स्मारक के पास मंगलवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए।
घायलों की पहचान सब्जी विक्रेता द्वय जितेंद्र कुमार, अजय साह एवं ग्राहक गुंजन कुमार के रूप में हुई है। जितेंद्र के सीने में गोली लगी है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे पाटलिपुत्र गोलंबर के निकट एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आइजीआइएमएस में चल रहा दो घायलोंं का इलाज
वहीं, अजय की कमर व बांह एवं गुंजन की बांह व पैर में गोली लगी है। उनका उपचार आइजीआइएमएस में चल रहा है। दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। फायरिंग की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम सबसे पहले पहुंची थी। इसके बाद डीएसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।डीआइजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि कई बिंदुओं पर छानबीन चल रही है। आरोपितों की पहचान की जा रही है।
बताया गया कि रात लगभग साढ़े दस बजे सब्जी विक्रेता जितेंद्र एवं अजय फुटपाथी दुकान पर बैठे थे, जबकि गुंजन खरीदारी करने आए थे।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, काले रंग की पल्सर 220 से दो अपराधी पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। इसके बाद गली के रास्ते अटल पथ होकर भाग निकले। जितेंद्र सब्जी मंडी के पास ही रहता है।