Bihar News: दीघा थाने में चल रहा था शराब का काला खेल, SSP ने पांच पुलिसकर्मी को किया निलंबित; एक सिपाही फरार
Patna Crime News बिहार की राजधानी पटना के दीघा थाना में जब्त शराब की हेरफेर करने के मामले में पांच अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जांच के बाद एसएसपी राजीव मिश्रा ने दारोगा और सिपाही रैंक के पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं तीन होमागार्ड जवानों को ड्यूटी से हटाया गया है। इस एक्शन से थाने में पुलिसकर्मी सावधान हो गए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Sat, 16 Dec 2023 03:15 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना। दीघा में जब्त शराब की हेरफेर करने के मामले में पांच अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जांच के बाद एसएसपी राजीव मिश्रा ने दारोगा और सिपाही रैंक के पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं, तीन होमागार्ड जवानों को ड्यूटी से हटा दिया गया है। इसके साथ ही उनके अनुबंध को रद करने की कार्रवाई की जा रही है।
26 नवंबर को दीघा थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई थी। 27 नवंबर को किसी ने एसएसपी को वाट्सएप पर सूचना दी कि जब्त शराब की कुछ बोतलों को पुलिसकर्मी अपने पास रख लिए हैं। उन्होंने जांच का निर्देश दिया। थाने के एक बैरक की तलाशी ली गई।
वहां से जब्त शराब की कुछ बोतलें मिली। मामले में तत्कालीन थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया। एक दारोगा और एक सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया था। मामले में एक सिपाही फरार है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो जहां शराबा रखी गई थी वहां कुछ अन्य संदिग्धों को देखा गया था।
BPSC Teacher Joining: केके पाठक के आदेश को ठेंगा, 514 शिक्षकों ने गांव में नौकरी ज्वॉइन करने से किया इनकार; लगी इस्तीफे की झड़ी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।