Patna Gold Silver Price: 91,500 रुपये पर पहुंच चांदी ने रचा कीर्तिमान, गोल्ड के रेट में भी आई तेजी
तीन दिन के कारोबार में चांदी ने 3400 रुपये प्रति किलो की बढ़त हासिल की है। चांदी की रिकॉर्ड तेजी के साथ गोल्ड ने 200 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त हासिल की। चांदी इस बढ़त के साथ 91500 रुपये प्रति किलो की दर पर आ गई। वहीं सोना बढ़त के उपरांत सोना विठूर 72600 रुपये व 22 कैरेट 72450 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर आ गया।
जागरण संवाददाता, पटना। Patna Gold Silver Price स्थानीय पटना सर्राफा बाजार में तेज उड़ान भर रही चांदी ने बुधवार को 300 रुपये प्रति किलो की बढ़त हासिल कर एक दिन पहले स्थापित 91,200 रुपए के कीर्तिमान को ध्वस्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
चांदी इस बढ़त के साथ 91,500 रुपये प्रति किलो की दर पर आ गई। तीन दिन के कारोबार में चांदी ने 3400 रुपये प्रति किलो की बढ़त हासिल की है। चांदी की रिकॉर्ड तेजी के साथ गोल्ड ने 200 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त हासिल की।
पटना में गोल्ड का रेट
सोना बढ़त के उपरांत सोना विठूर 72,600 रुपये व 22 कैरेट 72,450 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर आ गया। दो दिन के व्यापारिक कामकाज में सोना 500 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त हासिल की।वैश्विक बाजार में क्या है स्थिति?
वैश्विक बाजार के प्रभाव से तेज उड़ान भर रही धातुओं में बढ़त के उपरांत ग्राहकी मांग कमजोर पड़ गयी है। शादी-ब्याह के मौसम पर लगे विराम की वजह से ग्राहकों की खरीदारी के साथ आभूषण गढ़ने वालों और कारखानेदारों की खरीदारी धीमी रफ्तार में चल रही है। इसी बीच धातुओं की उड़ान ने कारोबार को प्रभावित कर दिया है।
बाजार की स्थिति यह है कि धातुओं में कायम तेजी से खरीदार हाथ खींच खरीद कर रहे हैं। खासतौर पर चांदी की तेज उड़ान का प्रभाव कारखानेदार की खरीदारी पर दिखाई पड़ रहा है।
वैश्विक बाजार के चाल से प्रभावित में निरंतर मजबूत हो रही चांदी एक लाख रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू सकती है। इसी तर्क के बीच एक तबका आने वाले समय में धातुओं में तीव्र उतार-चढ़ाव के बीच राहत मिलने की उम्मीद लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- District Judge के ऑफिस में नौकरी का मौका, शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास-आयु सीमा 18 से 59 वर्षये भी पढ़ें- LPG Gas E-Kyc: 1 जून से नहीं मिलेगा गैस सिलेंडर! फटाफट करवा लें ई-केवाईसी, सिर्फ ये 2 डॉक्यूमेंट लगेंगे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।