Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपुल एम. पंचोली को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाने की सिफारिश, पटना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने पर हुआ था विवाद

    सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपुल एम. पंचोली को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा की है। न्यायाधीश पंचोली का तबादला गुजरात हाई कोर्ट से पटना हाई कोर्ट में हुआ था जिस पर कुछ विवाद भी हुआ था। कॉलेजियम में मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई समेत पांच न्यायाधीश शामिल थे।

    By Pratyush Pratap Singh Edited By: Krishna Parihar Updated: Mon, 25 Aug 2025 06:58 PM (IST)
    Hero Image
    मुख्य न्यायाधीश विपुल एम पंचोली बनेंगे सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश

    जागरण संवाददाता, पटना। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपुल एम. पंचोली को सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाए जाने की अनुशंसा की है। यह अनुशंसा मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई, न्यायाधीश सूर्यकांत, न्यायाधीश विक्रम नाथ, न्यायाधीश जे.के. महेश्वरी और न्यायाधीश बी.वी. नागरत्ना की सदस्यता वाले कॉलेजियम ने की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यायाधीश पंचोली का तबादला जुलाई 2023 में गुजरात हाई कोर्ट से पटना हाई कोर्ट में किया गया था। 28 मई 1968 को जन्मे न्यायाधीश पंचोली ने सितंबर 1991 में वकालत शुरू की थी और गुजरात हाई कोर्ट में अधिवक्ता के रूप में कार्य किया।

    उन्हें 1 अक्टूबर 2014 को गुजरात हाई कोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया था और 10 जून 2016 को स्थायी न्यायाधीश बनाया गया।

    उनके पटना हाई कोर्ट में उनके तबादले को लेकर विवाद भी हुआ था। गुजरात हाई कोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन ने उनके स्थानांतरण का विरोध किया था और तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश को लिखे पत्र में कहा था कि न्यायाधीश पंचोली में एक अच्छे न्यायाधीश के सभी गुण निहित हैं।

    उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 34 है, लेकिन वर्तमान में यह 32 न्यायाधीशों के साथ कार्य कर रहा है।