Patna News: पटना हाईकोर्ट को मिले दो नए न्यायाधीश, राज्यपाल आर्लेकर ने दिलाई शपथ, कई मंत्री रहे मौजूद
बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में जस्टिस नानी टैगिया और अनुपमा चक्रवर्ती को राजभवन में पद की शपथ दिलाई। इस दौरान बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के.विनोद चन्द्रन के अलावा कई दिग्गज मौजूद रहे।
By Dina Nath SahaniEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Thu, 02 Nov 2023 07:25 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना। पटना हाईकोर्ट को दो नए जज मिल गए हैं। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बुधवार को राजभवन के दरबार हॉल में न्यायमूर्ति नानी टैगिया एवं न्यायमूर्ति गुन्नू अनुपमा चक्रवर्ती को पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में कई दिग्गज नेता रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के.विनोद चन्द्रन एवं अन्य न्यायाधीश, बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता विजय कुमार सिन्हा, शिक्षा मंत्री प्रो.चन्द्रशेखर, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता, महाधिवक्ता पीके शाही, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी एवं राज्यपाल के प्रधान सचिव राबर्ट एल. चोंग्थू समेत अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
जानें दोनों जजों के बारे में
न्यायमूर्ति नानी टैगिया को गौहाटी उच्च न्यायालय से यहां स्थानांतरित किया गयाहै, जहां वह 2020 में पीठ में पदोन्नत होने से पहले एक वरिष्ठ वकील थे। वहीं न्यायमूर्ति चक्रवर्ती ने 1994 में आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में अपनी कानूनी प्रैक्टिस शुरू की, लेकिन बाद में न्यायिक सेवाओं में शामिल हो गईं। उन्होंने रजिस्ट्रार जनरल के रूप में भी कार्य किया।Bihar Teacher Recruitment: बीपीएससी पास अभ्यर्थियों को कहां मिलेगी पोस्टिंग? नीतीश सरकार का ये है प्लान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।