Patna News: बख्तियारपुर वालों की बल्ले-बल्ले, मिलने जा रही एक और सुपरफास्ट ट्रेन; सीधे पहुंचेंगे हावड़ा
Patna News बिहार के बख्तियारपुर स्टेशन को जल्द एक सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। यह ट्रेन डायरेक्ट हावड़ा जाएगी। इसके बारे में भाजपा नेता संतोष यादव ने जोनल प्रबंधक रेल से मुलाकात के बाद जानकारी दी। वहीं पटना के मैहर स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों के अस्थायी ठहराव की योजना है। रेलवे के इस कदम से यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।
संवाद सूत्र, बख्तियारपुर (पटना)। Patna News: 22347/22348 हावड़ा-पटना वंदे भारत ट्रेन का ठहराव बख्तियारपुर स्टेशन पर शीघ्र होने की आशा है। इस बारे भाजपा नेता संतोष यादव ने जोनल प्रबंधक रेल से मुलाकात के बाद यह जानकारी दी। इस बारे में रेल की तरफ से उप निदेशक कोचिंग, रेलवे बोर्ड , राजेश कुमार के हस्ताक्षर जारी पत्र का हवाला देते हुए संतोष ने बताया ठहराव की तिथि की घोषणा एक से दो दिन में विज्ञप्ति के माध्यम से जारी होगी।
पटना के मैहर स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव
नवरात्र पर होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए पांच जोड़ी ट्रेनों का अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर प्रदान किया गया है। वलसाड से 05 से 12 अक्टूबर तक चलने वाली 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.25 बजे पहुंचेगी एवं 15.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर से 04 से 11 अक्टूबर तक चलने वाली कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 17.30 बजे पहुंचकर 17.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 07 से 14 अक्टूबर तक चलने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10.50 बजे पहुंचकर 10.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।पूर्णा जं. से 03 से 10 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 17610 पूर्णा जं.-पटना एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10.50 बजे पहुंच कर 10.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।