Move to Jagran APP

पटना के कारगिल चौक पर स्‍टूडेंट्स ने जमकर काटा बवाल, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर लाठी से पीटा

रेलवे में भर्ती को लेकर राज्य के कोने-कोने से आए छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को राजधानी के कारगिल चौक पर जमकर बवाल किया। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर विद्यार्थियों को कारगिल चौक से खदेड़ दिया और चौक में भगदड़ मच गई। विद्यार्थियों का कहना है कि काफी पद खाली रहने के बावजूद रेलवे नियुक्ति नहीं कर रही है। विद्यार्थियों में इसे लेकर आक्रोश है।

By Jagran News Edited By: Arijita Sen Updated: Wed, 31 Jan 2024 02:07 PM (IST)
Hero Image
रेलवे में रि​क्तियां बढ़ाने की मांग को लेकर गांधी मैदान थाने के पास प्रदर्शन करते अभ्यर्थी l
जासं, पटना। रेलवे में भर्ती को लेकर राज्य के कोने-कोने से आए छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को राजधानी के कारगिल चौक पर जमकर बवाल किया। विद्यार्थी कारगिल चौक से जेपी गोलंबर की ओर बढ़ना चाहते थे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। विद्यार्थियों एवं पुलिस में भिड़ंत हो गई। देखते ही देखते पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई। पुलिस ने कई छात्रों को खदेड़कर पीटा।

पद खाली होने के बावजूद नहीं निकाली जा रहीं रिक्तियां

विद्यार्थियों का कहना है कि रेलवे की ओर से सहायक लोको पायलट के लिए निकाली गई रिक्तियां बहुत कम हैं। काफी पद खाली रहने के बावजूद रेलवे सहायक लोको पायलट की नियुक्ति नहीं कर रही है।

कारगिल चौक पर प्रदर्शन कर रही पूजा कुमारी का कहना था कि पिछले पांच वर्षों से तैयारी कर रही हूं, लेकिन रेलवे की ओर से काफी काम रिक्तियां निकाली जा रही हैं। प्रीति कुमारी का कहना था कि रेलवे की ओर से वर्तमान में सहायक लोको पायलट के लिए रिक्तियां निकाली गई है, परंतु बहुत कम सीटें हैं। इससे छात्र एवं छात्राएं परेशान हैं। सरकार कहती है कि रोजगार देंगे लेकिन विद्यार्थियों को केवल बेवकूफ बनाया जा रहा है।

कारगिल चौक पर उग्र हुए अभ्य​र्थियों को खदेड़ती पुलिस।

कारगिल पर विद्यार्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

वहीं अशोक कुमार का कहना है कि न केवल सहायक लोको पायलट का कम सीट निकाली गयी है, बल्कि अन्य पदों की भी कोई सूचना नहीं है। नौकरी का मांग कर रहे प्रदर्शनकारी छात्र दोपहर बारह बजे से ही कारगिल चौक के आसपास मंडराने लगे थे।

दिन चढ़ने के साथ विद्यार्थियों की भीड़ भी बढ़ती गई। तीन बजे तक विद्यार्थियों की संख्या काफी बढ़ गई तो पुलिस हरकत में आई। पहले तो पुलिस ने विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन विद्यार्थी नहीं माने तो बलपूर्वक कारगिल चौक खाली कराने की कोशिश की। परंतु विद्यार्थियों का एक गुट काफी उग्र हो गया।

इसके बाद  इस दौरान कई विद्यार्थी घायल हो गए। भगदड़ के दौरान कई छात्राएं सड़क पर गिर पड़ी, जिन्हें काफी चोट आई। विद्यार्थियों का कहना था कि वे अपनी मांगों को पूरा होने तक आंदोलन जारी रखेंगे। सरकार को उनकी बातों को सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए।

छात्रों द्वारा कारगिल चौक पर यातायात बाधित करने की कोशिश की जा रही थी। यातायात को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए हल्का बल प्रयोग कर कारगिल चौक व आसपास के क्षेत्रों को खाली कराना पड़ा- अशोक कुमार, डीएसपी, नगर, पटना।

यह भी पढ़ें: Nitish Kumar: एनडीए में जाने पर पछताएंगे नीतीश कुमार? हो सकते हैं ये 5 बड़े नुकसान; यहां फंस सकता है पेंच

यह भी पढ़ें: Bihar Crime: शर्मनाक! 12 साल की बच्‍ची संग दुुष्‍कर्म के बाद हत्‍या, खेत में नग्‍न अवस्‍था में मिला शव; छानबीन जारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।